बिहार राज्य महिला आयोग ने रेखा आर्य के पति के बयान को गंभीरता से लिया है. आयोग की अध्यक्षा अप्सरा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की है. इस खत में बताया गया है कि महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के पति का यह बयान बिल्कुल अस्वीकार्य और निंदनीय है. आयोग ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में उचित और कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा की जा सके.