पटना एम्स में शिवहर के विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार के देखने पहुंचे जहां कथित बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 30 जुलाई रात को यह विवाद उस समय हुआ जब विधायक एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे. आरोप है कि उनके साथ मौजूद समर्थक और उनका सुरक्षा गार्ड आर्म्स लेकर अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे. सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोका, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.