बिहार में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बिगड़ गए हैं. बिहार के 10 जिलों में 17 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. नवगछिया के मधुरानी में कोसी और गंगा का पानी एक साथ मिलता जिसके चलते दर्जनों गांव पानी में डूब चुके है, और लोग जान का खतरा होनें पर भी कमर से ऊपर तक भरे पानी में चलने को मजबूर है, लेकिन दूर- दूर तक मदद का नामों निशान तक नहीं.