बिहार के दरभंगा जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय पिछले 20 साल से बिना इमारत के चल रहा है. हनुमान नगर प्रखंड में स्थित यह स्कूल खुले आसमान के नीचे संचालित होता है. यहाँ न क्लासरूम है, न ब्लैकबोर्ड और न ही बेंच. बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करते हैं.