पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक थार चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कैसे चालक ने पुलिसकर्मियों के सामने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. चालक और एक युवती बिना सीट बेल्ट के थे और गाड़ी पर काले शीशे लगे थे; पुलिस ने दो दिन की मशक्कत और कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद थार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.