बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस हुई है. कांग्रेस और आरजेडी ने इस प्रक्रिया की समय-सीमा और पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने इसका बचाव किया है. विपक्ष का आरोप है कि फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे सही मतदाताओं के नाम कटने का खतरा है.