बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर इस समय काफी घमासान चल रहा है. विपक्ष लगातार चुनाव आयोग को घेर रहा है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट की समीक्षा में साजिश हो रही है. उनके अनुसार, वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे, फिर राशन ग्रुप की लिस्ट से भी हटाए जाएंगे.