scorecardresearch
 

रक्सौल बॉर्डर पर चीनी नागरिक नेपाली गाइड के साथ पकड़ा गया, बिना वीजा भारत में घुसपैठ की कर रहा था कोशिश

नेपाल की सीमा से सटे बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर एक बार फिर विदेशी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई है. एसएसबी की स्पेशल यूनिट ने मैत्री पुल पर एक चीनी नागरिक और उसके नेपाली सहयोगी को हिरासत में लिया है. बिना वीजा भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहा यह चीनी नागरिक नेपाल में टूरिस्ट वीजा पर आया था और एक नेपाली गाइड की मदद से अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहा था.

Advertisement
X
रक्सौल बॉर्डर पर पकड़े गए चीनी नागरिक व नेपाली गाइड. (Screengrab)
रक्सौल बॉर्डर पर पकड़े गए चीनी नागरिक व नेपाली गाइड. (Screengrab)

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर एक बार फिर विदेशी घुसपैठ की कोशिश का मामला सामने आया है. मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) की स्पेशल यूनिट ने मैत्री पुल से एक चीनी नागरिक और उसके नेपाली गाइड को हिरासत में लिया. चीनी नागरिक बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक के नाम हुई जेस्सी और नेपाली सहयोगी का नाम श्याम कुमार दहाल बताया जा रहा है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों नेपाल की एक ही कंपनी यान्ताई डांगफांग इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करते हैं. चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था और मंगलवार को अपने नेपाली गाइड की मदद से अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी एसएसबी की बॉर्डर इंट्रक्शन टीम ने दोनों को मैत्री पुल पर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: घुसपैठियों पर भारत के एक्शन से बौखलाया बांग्लादेश... एंट्री देने से किया इनकार, जीरो लाइन पर फंसे 13 बांग्लादेशी

सिर्फ पिछले एक महीने में ही रक्सौल बॉर्डर से चीन, कोरिया, कनाडा, फ्रांस, अमेरिका और खालिस्तानी लिंक वाले कुल 10 विदेशी नागरिकों को घुसपैठ के प्रयास में पकड़ा गया है. सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि चीनी नागरिक आखिर भारत में बिना वीजा क्यों दाखिल होना चाहते हैं और उनका असली उद्देश्य क्या है.

Advertisement

हाल के महीनों में नेपाल में कुछ चीनी संस्थाएं स्कूलों और अस्पतालों के जरिए सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हो गई हैं. इन संस्थानों के जरिए चीनी नागरिक नेपाल में अपना नेटवर्क तैयार कर रहे हैं. इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से रक्सौल और आसपास के बॉर्डर इलाकों में चौकसी और भी कड़ी कर दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement