scorecardresearch
 

पटना में बदमाशों का आतंक, प्रॉपर्टी डीलर को बीच सड़क मारी गोली

पटना के शाहपुर थाना अंतर्गत मुबारकपुर मोड़ के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी.

Advertisement
X
patna Maner Criminals shot a land dealer
patna Maner Criminals shot a land dealer

पटना के शाहपुर थाना अंतर्गत मुबारकपुर मोड़ के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. इस घटना में जमीन कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. आनंद-फानन में लोगों ने उसे दानापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

घायल जमीन कारोबारी की पहचान रघुरामपुर चांदमारी निवासी चंद्रमा सिंह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है. जो मूल रूप से भोजपुर जिले के उदवंतनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. धर्मेंद्र पेशे से जमीन कारोबारी है.बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार उर्फ राहुल बाजार से सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह मुबारकपुर मोड़ के पास पहुंचा, बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: पटना AIIMS में गजब ट्रेंड! अट्रैक्टिव दिखने की चाह में नाक, गाल और ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी की बढ़ी होड़

इस फायरिंग में एक गोली उसके बाएं हाथ में और दूसरी पीठ में जा लगी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल धर्मेंद्र को पहले अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा और शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डीएसपी मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि घायल धर्मेंद्र का घरेलू जमीन विवाद चल रहा था. 

यह भी पढ़ें: राघोपुर से पटना पांच मिनट में... तेजस्वी के निर्वाचन क्षेत्र को सिक्स लेन ब्रिज की सौगात देंगे सीएम नीतीश

गोली मारने वाले युवक की पहचान कर दी गई है. जल्दी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही जमीन कारोबार से जुड़े अन्य विवादों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement