scorecardresearch
 

चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े 3 अपराधी आरा में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए, 2 को लगी गोली

बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी तौसीफ को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
मुख्य आरोपी तौसीफ से रिमांड पर पूछताछ जारी (File Photo: ITG)
मुख्य आरोपी तौसीफ से रिमांड पर पूछताछ जारी (File Photo: ITG)

बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी तौसीफ को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले से जुड़े तीन नामजद अपराधी आज आरा में एक मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए, जिनमें से दो को गोली लगी है. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई और नाम सामने आ रहे हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

क्या बोले एसएसपी कार्तिकेय शर्मा?
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, 'पटना पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी तौशीफ को 72 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना से जुड़े तीन पहचाने गए अपराधी आज आरा में मुठभेड़ में पकड़े गए, जिनमें से दो को गोली लगी है. उनका इलाज चल रहा है. अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आ रही है, और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां की जाएंगी.'

Advertisement

कब और कैसे हुआ मर्डर?
पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या से जुड़ा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यह सनसनीखेज वारदात 17 जुलाई की सुबह पटना के पारस अस्पताल में हुई थी, जब पांच हथियारबंद हमलावर आईसीयू में घुसकर चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. हमले में गंभीर रूप से घायल चंदन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

चंदन मिश्रा एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और बवासीर के इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था. इस दौरान ही उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गई.

इस हत्याकांड में अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार कर पटना लाया है. चारों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड की प्रक्रिया जारी है. वहीं, इस वारदात में शामिल पांचवां शूटर अब भी फरार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement