scorecardresearch
 

'हिंदुत्व की रक्षा करूंगा, भले ही कुर्बानी देनी पड़े...', यात्रा शुरू करने से पहले बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट करना बताया जा रहा है जिसका विषय है- 'संगठित हिंदू - सुरक्षित हिंदू', जिसमें हिंदुओं की एकजुटता पर जोर दिया गया है.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह- फाइल फोटो
गिरिराज सिंह- फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट करना बताया जा रहा है जिसका विषय है- 'संगठित हिंदू - सुरक्षित हिंदू', जिसमें हिंदुओं की एकजुटता पर जोर दिया गया है. यात्रा का पहला चरण 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगा और 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगा. इस बीच यात्रा शुरू करने के लिए भागलपुर पहुंचे गिरिराज सिंह ने आजतक से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि धन, धरती और धर्म के लिए मैंने यह यात्रा शुरू की है. पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा देखकर मैने 2015 में इस यात्रा की परिकल्पना की थी. मैंने हिंदू के रूप में जन्म लिया था और आजीवन हिंदू ही रहूंगा. 

'मेरी यात्रा का चुनाव से कोई लेना देना नहीं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा करूंगा, भले ही इसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े. उन्होंने कहा कि मुझे किसी पद की कोई चिंता नहीं है. मेरी यात्रा का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. देश में कहीं ना कहीं चुनाव तो चलता ही रहता है. जिन पांच जिलों में मेरी यात्रा होने वाली है वहां हिंदुओं की स्थिति बेहद खराब है.

'किशनगंज में हिंदुओं की बेटियों को तंग किया जाता है'
गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरी वेदना यह है कि किशनगंज में मंदिर के अंदर गाय का मांस फेंका जाता है. किशनगंज में हिंदुओं की बेटियों को तंग किया जाता है, यही पीड़ा है. हम अपने अस्तित्व को बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव खुद यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब डर से यात्रा बीच में छोड़कर भाग गए हैं.

Advertisement

हाल ही में गिरिराज सिंह के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, 'बांग्लादेश में हिंदू बहनों और बेटियों पर हुए अत्याचार की पृष्ठभूमि में, भारत में भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है, इसलिए चरमपंथी ताकतों से बचने के लिए हिंदू समुदाय को एकजुट करना जरूरी है.' 

पिछले कुछ दिनों में गिरिराज सिंह ने देश में हिंदू समुदाय की एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने हाल ही में हरियाणा में बीजेपी की जीत को हिंदू एकता का परिणाम बताया, क्योंकि वहां जातीय आधार पर विभाजन नहीं हुआ था.

तेजस्वी यादव की यात्रा का जवाब है गिरिराज की यात्रा?
गिरिराज सिंह की यात्रा को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की यात्रा का जवाब भी माना जा रहा है. तेजस्वी यादव ने 10 सितंबर से अपनी यात्रा शुरू की थी, जहां उन्होंने विभिन्न जिलों का दौरा कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. गिरिराज सिंह की यह यात्रा आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र हिंदू समुदाय को एकजुट करने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है.

भाजपा बिहार में अशांति फैलाना चाहती है: तेजस्वी यादव
गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'ये लोग अशांति फैलाना चाहते हैं, एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति ऐसी बातें कह रहा है. बिहार बुद्ध की धरती है. अगर किसी ने यहां दंगा फैलाने की कोशिश की तो बिहार की जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी. आरजेडी चुप नहीं बैठेगी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement