scorecardresearch
 

BJP नेता ने प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला

बिहार भाजपा के कार्यसमिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि किशोर ने मीडिया कॉन्क्लेव में भाजपा नेताओं सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली बातें कही थीं. पुलिस से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर (Photo: ITG)
प्रशांत किशोर (Photo: ITG)

बिहार भाजपा के कार्यसमिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि एक मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान प्रशांत किशोर ने भाजपा नेता और राज्य अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर गलत बयान दिया.

कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी केवल सातवीं पास हैं और उनका असली नाम राकेश कुमार था, जिसे बदलकर सम्राट चौधरी रखा गया है. इसके अलावा एफआईआर में यह भी कहा गया है कि प्रशांत किशोर ने राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की छवि को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज 

कृष्ण कुमार सिंह ने पुलिस से दोनों मामलों की गहराई से जांच करने और प्रशांत किशोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से भाजपा नेताओं की साख को ठेस पहुंचती है और यह राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण इरादे को दर्शाता है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

फिलहाल गांधी मैदान थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या प्रशांत किशोर के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement