scorecardresearch
 

आरजेडी ने रुपौली उपचुनाव के लिए बीमा भारती को मैदान में उतारा, आज कर सकती हैं नामांकन

बीमा भारती पहले रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक थीं, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और पप्पू यादव से हार गई थीं.

Advertisement
X
लालू यादव से पार्टी का सिंबल लेते नजर आईं बीमा भारती
लालू यादव से पार्टी का सिंबल लेते नजर आईं बीमा भारती

बिहार में 10 जुलाई को होने वाले रुपौली उपचुनाव के लिए आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है. बीमा भारती पहले रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक थीं, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और पप्पू यादव से हार गई थीं. अब फिर से लालू प्रसाद ने उन्हें रुपौली उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है. उन्होंने लालू यादव से पार्टी का सिंबल लिया है. बीमा भारती आज नामांकन दाखिल कर सकती हैं. 

बीमा भारती ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहुत अंतर होता है. उस समय उन्हें कम समय मिला था. वह दूसरे दल (जेडीयू) से आई थीं और नया सिंबल मिला था. इससे लोग कंफ्यूज हो गए थे. बीमा भारती ने कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है.

रुपौली सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय जनता दल के दो उम्मीदवार भी टिकट चाहते थे, लेकिन अंत में बीमा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने पर सहमति बनी. नामांकन के समय महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे.

इस सीट से एनडीए प्रत्याशी जेडीयू से कलाधर मंडल हैं. नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून है. 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तारीख है. रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होना है.

Advertisement

बीमा भारती के घर पहुंची पुलिस
बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर मंगलवार को हत्या के एक मामले में पूर्णिया पुलिस पहुंची थी. बताया जाता है कि पूर्णिया के बड़े व्यवसायी की हत्या मामले में बीमा भारती के बेटे राजा को तलाश रही है. इसी सिलसिले में पटना स्थित आवास पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही पूर्व विधायक भड़क गई और खुद को भी जेल भेज देने की बात कही.

बताया जाता है कि पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में 2 जून को कारोबारी गोपाल यादुका की हत्या हुई थी. इसी मामले को लेकर बीमा भारती के बेटे राजा की तलाश पुलिस को है. इसी दौरान जब पटना स्थित आवास पर जब रुपौली पुलिस पहुची तो बीमा भारती यह देख भड़क गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement