बिहार के सीतामढ़ी में मामूली बात पर दो भाइयों में ऐसा विवाद हुआ कि बात खून खराबे तक पहुंच गई. सुरसंड प्रखंड के चांदपट्टी गांव वार्ड संख्या-12 से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पानी को लेकर उपजे झगड़े में सगे भाई ने ही अपने ही खून की जान ले ली.मामूली विवाद ने देखते ही देखते खून-खराबे का रूप ले लिया और गांव की फिजा को गमगीन बना दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदपट्टी निवासी जब्बार साफी के दो पुत्रों के बीच नल जल से पानी भरने को लेकर कहासुनी हो गई.थोड़ी देर में ही यह कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई.आरोप है कि बड़े भाई ने गुस्से में आकर छोटे भाई 36 साल के राजा उल्लाह पर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने घायल को पहले सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.लेकिन, इलाज के दौरान रजाबुल साफी उर्फ राजा उल्लाह ने दम तोड़ दिया.उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया.परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग सदमे में हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर घर भेज दिया है.तथा मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी भाई फरार है,मृतक के पत्नी जख्मी रबीना खातून ने मृतक के सहोदार भाई देवर मोo फिरोज साफी,देवरानी रेहाना खातून, मोo मनतसीर साफी, मोo मंतजीर साफी जस्मीन खातून पर आरोप लगाया है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.जहां भाईचारे की मिसालें दी जाती थीं, वहीं एक पानी के विवाद ने रिश्तों को खून से रंग दिया.स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अफसोस जताया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.