scorecardresearch
 

तंत्र-मंत्र में गई बच्चे की जान, बीमारी में डॉक्टर की जगह झाड़-फूंक के लिए ले गया था परिवार

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एक 12 साल के बच्चे के तबियत खराब होने पर उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर के बजाय तांत्रिक के पास ले गए.  यहां झाड़ फूंक के दौरान बच्चे की जान चली गई जिससे हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
बच्चे की झाड़फूंक करने वाला तांत्रिक
बच्चे की झाड़फूंक करने वाला तांत्रिक

आज के इस आधुनिक युग में भी लोगों पर अन्धविश्वास इस कदर हावी है कि वे तंत्र मंत्र के चक्कर में अपना सबकुछ न्योछावर कर रहे है. वे अपनों की बलि तक चढ़ा दे रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर बिहार के मोतिहारी में देखने को मिला है.  

यहां एक बच्चे के तबियत खराब होने पर उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर के बजाय तांत्रिक के पास ले गए. यहां के जीवधारा के रघुनाथ पुर गांव मे सुमन नाम के 12 साल के इस बच्चे की तंत्र मंत्र के चक्कर में जान ही चली गई. इसके बाद से उसके परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है और उनका  रो रोकर बुरा हाल है.  

दरअसल सरोज देवी के बेटे सुमव की अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद वे लोग उसको डॉक्टर के बजाय उत्तर प्रदेश के बरेली से आए एक 18 साल के ढोंगी तांत्रिक राहिल खान के पास ले गए. यहां उक्त ढोंगी ने उसकी झाड़ फूंक शुरू की और अंत मे बच्चे की मौत हो गई . बाद में जब वे लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि उनके बेटे  की मौत हो चुकी है . 

Advertisement

तस्वीरों में आपको जो तांत्रिक दिख रहा है उसकी उम्र तकरीबन 18 से 20 वर्ष के बीच है और वो इन सबके बावजूद अपने आप को तांत्रिक बता रहा है और दावा कर रहा है कि उसने ऐसे कई बच्चों की जान बचाई है . वह बड़ी ही बेशर्मी से कह रहा है कि इस बच्चे पर बहुत प्रेत ओर डायन का प्रकोप था और काली नजर के कारण ही उसकी मौत हुई है.

बताते चलें कि बलि से जुड़ा ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन मानव बलि के चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं. इनमें अधिकतर केस में तंत्र मंत्र में सिद्धी हासिल करने के लिए छोटे बच्चों को अगवा कर बलि की वारदातें सामने आती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement