बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वो अब बीजेपी में ही रहेंगे और कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों का बीजेपी के साथ मजबूत रिश्ता है. नीतीश ने कहा कि उनके लोगों ने ही दो बार गलती करवा दी थी, जिसकी वजह से वो आरजेडी के साथ चले गए थे.
नीतीश ने कहा, "दो बार मेरे लोगों ने गलती करवा दिया. हमको खराब लगा तो दोनों बार हटा दिए हम. हम तो शुरू से बीजेपी के साथ थे. अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. हम लोगों का कितना मजबूत रिश्ता है बीजेपी से. 1996 से हम इनके साथ हैं. अब साथ चलेंगे इनके साथ. एक ही साथ रहना है अब. बिल्कुल इधर-उधर नहीं जाना है."
मंच पर मोदी के पैर छूने झुके नीतीश, पिछली दो बार की तरह PM ने फिर हाथ पकड़कर रोका, VIDEO
इससे पहले भी नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने पर अफसोस जता चुके हैं. इतना ही नहीं वह पीएम मोदी के सामने भी इसको लेकर कह चुके हैं कि उनसे गलती हो गई, अब आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. नीतीश झुककर पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं. ऐसा उन्होंने एक बार नहीं तीन-तीन बार किया. इसके अलावा बीजेपी नेता आरके सिन्हा के भी पैर छू चुके हैं.
'आज PM के पैर छू रहे, हो सकता है कल गर्दन पर हाथ चला जाए', नीतीश पर तारिक अनवर का तंज
एनडीए की प्रमुख सहयोगी है जेडीयू
नीतीश कुमार खुद जेडीयू के प्रमुख हैं और लोकसभा चुनावों में जेडीयू, बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बनकर उभरी. इस साल लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने में जेडीयू ने मदद की. इस बार आम चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. एनडीए में बीजेपी के बाद जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है.