scorecardresearch
 

बिहार विधानसभा उपचुनाव: महागठबंधन ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, रामगढ़ से जगदानंद के बेटे को टिकट , देखें लिस्ट

बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. तरारी से भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव होंगे. वहीं, रामगढ़ से आरजेडी के उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह होंगे.

Advertisement
X
File photo
File photo

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. जिसके मुताबिक तरारी से भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव होंगे. वहीं, बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ यादव होंगे. विश्वनाथ यादव सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं. घोषणा के मुताबिक रामगढ़ से आरजेडी के उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह होंगे. अजीत सिंह जगदानंद सिंह के बेटे हैं. इसके अलावा इमामगंज से आरजेडी उम्मीदवार रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी होंगे. 

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने तरारी से विशाल प्रशांत को बनाया उम्मीदवार

चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. जिसके मुताबिक महाराष्ट्र में एक चरण तो झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. इसके साथ ही 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा भी आयोग ने की थी. जिन 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 4 बिहार की हैं.

बिहार की बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इसी दिन झारखंड में पहले चरण की भी वोटिंग है. उपचुनाव के नतीजे महाराष्ट्र और विधानसभा के साथ ही 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले इन चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश करेंगी.

Advertisement

इन 4 सीटों पर उपचुनाव क्यों?

लोकसभा चुनाव में बिहार के चार विधायक सुदामा प्रसाद, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी सांसद चुन लिए गए हैं, जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. सुदामा प्रसाद तरारी से विधायक हुआ करते थे. सुधाकर सिंह रामगढ़, सुरेंद्र यादव बेलागंज और जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक थे. 

अब इस उपचुनाव में एक तरफ महागठबंधन अपनी तीन सीट जीतने के अलावा चौथी सीट भी जीत कर अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन भी एक से ज्यादा सीट जीतकर अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगी.

कौन कितनी सीट पर लड़ रहा?

उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से 3 सीट पर आरजेडी तो एक पर भाकपा (माले) चुनाव लड़ेगी. वहीं, एनडीए से बीजेपी 2, जेडीयू और हम 1-1 सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं. प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जनसुराज इस उपचुनाव में चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement