scorecardresearch
 

Bihar: सिवान में वर्चस्व की जंग ने लिया हिंसक मोड़... तलवारों से 3 की हत्या, 4 घायल

बिहार के सिवान जिले में वर्चस्व की लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया. मलमलिया मोड़ के पास दो पक्षों में हुई तलवारबाजी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में मुन्ना सिंह, रोहित कुमार और कन्हैया सिंह शामिल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इलाके में तनाव के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग.
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग.

बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया मोड़ के पास शुक्रवार की शाम वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई. दो पक्षों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में तलवारें चलीं. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसपी मनोज तिवारी, महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

दरअसल, घटना कोरिया गांव के पास हुई. यहां जहां मुन्ना सिंह, रोहित कुमार सिंह, कन्हैया सिंह समेत छह लोगों पर तलवार से हमला किया गया. हमले में मुन्ना, रोहित और कन्हैया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, रोशन कुमार समेत अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी है.

यह भी पढ़ें: बिहार: सिवान और छपरा में 8 की संदिग्ध मौत, हो सकता है जहरीली शराब का मामला

घायल रोशन कुमार के दादा भारत सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न नामक व्यक्ति ने पहले जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मारी और फिर उसके साथियों ने तलवारों से हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों की मंशा सभी छह लोगों को मारने की थी. यह घटना लंबे समय से चले आ रहे वर्चस्व और दुश्मनी का नतीजा बताई जा रही है.

Advertisement

सिवान

मृतकों के परिजन मुकुंद सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न और उसका परिवार शराब का अवैध कारोबार करता है. उन्होंने कुछ माह पहले ही इसकी शिकायत भगवानपुर थाने और महाराजगंज एसडीपीओ से की थी. मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर समय रहते पुलिस ने सख्त कदम उठाए होते, तो आज यह जानें न जातीं.

मामले में SP ने कही ये बात

सिवान एसपी मनोज तिवारी ने मौके पर पहुंचकर बताया कि यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है. फिलहाल तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और चार अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement