scorecardresearch
 

Renault डस्टर नेक्स्ट जेनरेशन 2017 में होगी लॉन्च, 7 सीटर होने की है उम्मीद

रेनो डस्टर ने भारत में बेहतरीन कमाई की है. अब फ्रांस की कंपनी रेनो, 7 सीटर डस्टर नेक्स्ट जेनरेशन पर काम कर रही है. MotorOctane ने कुछ फोटो जारी की है जिसमें रेनो डस्टर को कवर कर के रोड टेस्टिंग किया जा रहा है.

Advertisement
X
MotorOctane वेबसाइट द्वारा जारी की गई नई रेनो डस्टर की रोड टेस्टिंग फोटो
MotorOctane वेबसाइट द्वारा जारी की गई नई रेनो डस्टर की रोड टेस्टिंग फोटो

रेनो डस्टर ने भारत में बेहतरीन कमाई की है. अब फ्रांस की कंपनी रेनो, 7 सीटर डस्टर नेक्स्ट जेनरेशन पर काम कर रही है. MotorOctane ने कुछ फोटो जारी की हैं जिसमें रेनो डस्टर को कवर कर के रोड टेस्टिंग किया जा रहा है.

डस्टर नेक्स्ट जेनरेशन 2017 में लॉन्च होने की उम्मीद है. टेस्टिंग फोटो में पिछले डस्टर के मुकाबले नई डस्टर थोड़ी लम्बी है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई डस्टर 7-सीटर होगी.

नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर में न्यू जेनरेशन पेट्रोल इंजन होने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें पेट्रोल और डीजल दो इंजन ऑप्शन के साथ मौजूद होगी. खबर यह भी है कि नई डस्टर में एमटी ट्रांसमिशन यानि ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन भी होगा.  नई डस्टर में सैटेलाइट मैप नेविगेशन सिस्टम, डायमंड इफेक्ट ब्लैक व्हील के साथ रिवर्स कैमरा होने की भी खबर है.

Advertisement
Advertisement