scorecardresearch
 

अक्टूबर में टोक्यो मोटर शो में दिख सकती है 3rd Gen SWIFT

एक जापानी ऑटो मैग्जीन ने यह दावा किया है कि सुजुकी टोक्यो मोटर शो के दौरान अपनी थर्ड जेनरेशन स्विफ्ट की पहली झलक पेश करेगी.

Advertisement
X
SWIFT
SWIFT

एक जापानी ऑटो मैग्जीन ने यह दावा किया है कि सुजुकी टोक्यो मोटर शो के दौरान अपनी थर्ड जेनेरेशन स्विफ्ट की पहली झलक पेश करेगी.

दुनिया का मशहूर टोक्यो मोटर शो 1950 में शुरू किया गया था. हर साल दुनिया भर की असाधारण कारों का मजमा लगता है. इस साल अक्टूबर महीने में टोक्यो मोटर शो के दौरान मारुति सुजुकी की SWIFT नेक्स्ट जेनरेशन की पहली झलक देखने को मिल सकती है. हालांकि टोक्यो मोटर शो में SWIFT के कॉन्सेप्ट ही पेश किया जाएगा जिसमें लॉन्च होने तक कुछ बदलाव होते हैं. खबरों के मुताबिक नई SWIFT कॉन्सेप्ट में 'Booster Jet' टर्बो टेकनोलॉजी के साथ 1.4लीटर का 4 सिलिंडर इंजन होगा.

जापानी मैग्जीन हॉलिडे ऑटो के मुताबिक 3rd Gen SWIFT में ट्विन क्लच सिस्टम लगा होगा जो SX-4 और S-CROSS 4WD में लगा है.

फिलहाल कंपनी की तरफ से 3rd Gen SWIFT के लॉन्च के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान यह कार आकर्षण का केंद्र बनेगी.

Advertisement

बहरहाल टोक्यो शो 2015 का आगाज 29 अक्टूबर से होने वाला है. स्विफ्ट की 3rd जेनरेशन कार के बारे में पूरी जानकारी के लिए 29 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement
Advertisement