मस्जिद सर्वे को लेकर विवादों में आया संभल अब मंदिरों को लेकर चर्चा में है. संभल में अब एक और मंदिर मिला है. कल प्रशासन ने मंदिर को तलाशा और वहां का ताला खुलवाया. मंदिर पर ताला लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि ये राधा-कृष्ण मंदिर है. अब वहां साफ-सफाई कराई गई है. मामला ASI को सौंपा गया है..जो पता करेगी कि - दोनों मंदिर कितना पुराना है.