महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता और शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने शिवसेना की नेता शाइन एनसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत देखो न, जिंदगी भर बीजेपी में रही. अब दूसरी पार्टी में गई हैं. इंपोर्टेड माल नहीं चलता है यहां, हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है.