'बंद करो ये खून-खराबा...', डोनाल्ड ट्रंप का दावा- रूस और यूक्रेन जंग खत्म करने की डील के हैं बेहद करीब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि रूस और यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौते के बेहद करीब हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को एक उच्च स्तरीय बैठक करनी चाहिए, ताकि इस युद्ध को समाप्त किया जा सके.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए एक शांति समझौते के बहुत करीब हैं. (AP Photo) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए एक शांति समझौते के बहुत करीब हैं. (AP Photo)

aajtak.in

  • रोम,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुंचे हैं. उन्होंने इटली की राजधानी में लैंड करने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि दोनों देश युद्ध समाप्त करने को लेकर एक डील के बेहद करीब हैं. ट्रंप ने कहा कि इस संभावित शांति समझौते के लिए रूस और यूक्रेन के बीच प्रमुख बिंदुओं पर पहले ही सहमति बन चुकी है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में लिखा, 'अभी रोम पहुंचा हूं. रूस और यूक्रेन के साथ बातचीत और बैठकों का एक अच्छा दिन रहा. वे एक समझौते के बहुत करीब हैं, और दोनों पक्षों को अब बहुत उच्च स्तर पर मिलना चाहिए, ताकि इसे समाप्त किया जा सके. अधिकांश प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बन गई है. खून-खराबा अभी बंद करो. हम इस क्रूर और निरर्थक युद्ध को समाप्त करने में मदद करने के लिए जहां भी आवश्यक होगा, वहां मौजूद रहेंगे.'

मध्य पूर्व के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के लिए मास्को गए थे. इससे पहले, ट्रंप ने टाइम्स मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि क्रीमिया रूस के साथ रहेगा, यह इस बात का नवीनतम उदाहरण है कि किस प्रकार वह यूक्रेन पर युद्ध समाप्त करने के लिए रियायतें देने का दबाव बना रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'उनके बीच वर्षों से लड़ाई चल रही', भारत-पाक तनाव पर बोले ट्रंप, पहलगाम हमले को बताया- बहुत ज्यादा बुरा!

उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी मांग की कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की लंबे समय से लटके 'रेयर अर्थ मिनरल्स डील' पर तुरंत हस्ताक्षर करें, जो अमेरिका को उनके देश के खनिज संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, 'वलोदिमीर जेलेंस्की के नेतृत्व वाले यूक्रेन ने अमेरिका के साथ बहुत महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्स डील के अंतिम कागजात पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. यह कम से कम तीन सप्ताह की देरी है. उम्मीद है कि इस पर तुरंत हस्ताक्षर हो जाएंगे. रूस और यूक्रेन के बीच समग्र शांति समझौते पर काम सुचारू रूप से चल रहा है. लगता है कि बहुत जल्द सफलता मिलेगी!'

इस हफ्ते पुतिन की आलोचना करने के बावजूद, ट्रंप का ध्यान मुख्य रूप से जेलेंस्की को एक ऐसा समझौता करने के लिए प्रेरित करने पर रहा है, जिसमें यूक्रेन उन क्षेत्रों को रूस को सौंप दे, जिस पर मास्को दावा करता है और जहां फिलहाल उसका कब्जा है. टाइम पत्रिका के साथ इंटरव्यू में, ट्रंप ने क्रीमिया को एक ऐसी जगह के रूप में वर्णित किया जहां रूस ने अपनी पनडुब्बियाँ रखी हैं और लोग बड़े पैमाने पर रूसी बोलते हैं. ट्रंप ने कहा, 'क्रीमिया रूस के साथ रहेगा और जेलेंस्की इसे समझते हैं, और हर कोई समझता है कि यह लंबे समय से उनके (रूस) साथ है. मेीे आने से बहुत पहले से.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: नरम पड़े ट्रंप के तेवर, बोले- चीन पर 145% टैरिफ बहुत ज्‍यादा, US करेगा अच्‍छा व्‍यवहार

जेलेंस्की ने ट्रंप के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने दोहराया कि कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्र को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देना उनके देश के लिए एक रेड लाइन है. इस बीच, रूस ने यूक्रेन पर बमबारी जारी रखी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के एक शहर में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर एक बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फटकार लगाई थी, जिसमें 12 लोग मारे गए थे और 87 घायल हो गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement