बर्लिन: 'यूक्रेन पर रूस के हमले FATF के नियमों के खिलाफ', प्रतिबंधों को लेकर होगी समीक्षा बैठक

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुए 113 दिन बीत चुके हैं. शुक्रवार को ईयू देशों जर्मनी, फ्रांस, इटली के राष्ट्रपति और पीएम ट्रेन से कीव पहुंचे. ट्रेन से उतरने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि हम लोग एकता का संदेश लेकर यहां आए हैं. इस दौरान उन्होंने रूसी हमलों की बर्बरता की निंदा की. 

Advertisement
FATF ने यूक्रेन पर रूस के हमलों की घोर निंदा की FATF ने यूक्रेन पर रूस के हमलों की घोर निंदा की

aajtak.in

  • बर्लिन,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:11 AM IST
  • बर्लिन में अधिवेशन के दौरान FATF ने रूसी हमलों की निंदा की
  • जताई चिंता, कहा- हमलों में लगातार जा रही यूक्रेनियों की जान

जर्मनी के बर्लिन में अधिवेशन के दौरान फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (FATF) एक फिर यूक्रेन पर रूसी हमलों की निंदा की. संगठन ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले एफएटीएफ के उन मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं, जिनका लक्ष्य सुरक्षा, सुरक्षा और वैश्विक वित्तीय प्रणाली की अखंडता को बढ़ावा देना है. 

यह हमले अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आपसी सम्मान के प्रति प्रतिबद्धता का घोर उल्लंघन कर रहे हैं, जिने आधार पर ही FATF सदस्य संगठन के मानकों को लागू करने और उनका समर्थन करने के लिए सहमत हुए हैं. वहीं एफएटीएफ ने यूक्रेन के लोगों के लिए गहरी सहानुभूति जताई. कहा कि रूसी आक्रमण के कारण यूक्रेन के लोगों की लगातार जान जा रही है. 

Advertisement

एफएटीएफ ने लगाए प्रतिबंध, रूस से ताकत छीनी

रूस 2003 में एफएटीएफ में शामिल हुआ था. एफएटीएफ में शामिल होने के बाद से यूरेशियन क्षेत्र में वैश्विक नेटवर्क के विकास में रूस की भूमिका को मान्यता दी गई लेकिन यूक्रेन पर हो रहे उसके हमलों के कारण एफएटीएफ ने रूस की भूमिका और प्रभाव को संगठन में बहुत ही सीमित करने का निर्णय लिया है. रूस अब संगठन में नेतृत्व या सलाहकार की भूमिका नहीं निभा सकता है.

इसके अलावा वह मानक तय करने, एफएटीएफ की समीक्षाओं, शासन या सदस्यों से जुड़े किसी भी मामले पर निर्णय लेने में शामिल नहीं हो सकता है. एफएटीएफ स्थिति की समीक्षा के बाद बैठक कर विचार करेगा कि क्या इन प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए या फिर इन्हें और कठोर करना चाहिए. 

10 हजार यूक्रेनियों को सैन्य प्रशिक्षण देगा ब्रिटेन!

Advertisement

कीव की यात्रा पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के लोगों को युद्ध लड़ने के लिए सैन्य प्रशिक्षण देने की बात कही है. उन्होंने 10,000 यूक्रेनी सेवा सदस्यों के लिए युद्ध के मैदान का प्रशिक्षण देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि ऐसा यह प्रस्ताव इस युद्ध के समीकरण को बदल सकता है.

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि कीव दौरे पर आए नेताओं ने भारी तादाद में हथियारों की आपूर्ति, यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कठोर करने पर चर्चा की.

EU ने की यूक्रेन की उम्मीदवारी के लिए सिफारिश

यूरोपीय यूनियन (EU) ने शुक्रवार को सदस्य देशों को यूक्रेन और मोल्दोवा उम्मीदवार का दर्जा देने की सलाह दी. वहीं नीदरलैंड्स ने यूक्रेन के लिए कैंडिडेट स्टेटस का समर्थन कर दिया है. डच प्रधान मंत्री मार्क रूट ने यूरोपीय यूनियन की इस सिफारिश को उचित समझौता बताया है.

केमिकल प्लांट ने निकल पाना असंभव: गवर्नर

लुहांस्क ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही हैदई ने बताया कि सिविएरोडोनेत्सक शहर में संयंत्र में फंसे 38 बच्चों सहित 568 नागरिकों को भारी गोलाबारी के बीच में निकाल पाना संभव नहीं है.

रूसी गोलाबारी में डोनेट्स्क में 4 नागरिकों की मौत

डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो क्यारिलेंको ने बताया कि 17 जून को रूसी गोलाबारी से चार नागरिक मारे गए. इनमें से दो पेंटेलीमोनिव्का, एक बखमुट और एक क्रास्नोहोरिवका में मारे गए. वहीं हमले में छह लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement