मिलिए इस मॉडल क्रिसटीना पिमेनोवा से जिसकी उम्र बहुत छोटी है लेकिन वो उतनी ही खूबसूरत है और कम उम्र में ही अपनी पहचान भी बना चुकी है.
क्रिसटीना का जन्म 27 दिसंबर 2005 को हुआ था और वो अभी 11 साल की हैं.
वो 3 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं.
11 साल की छोटी उम्र में ही क्रिसटीना अपनी पहचान बना चुकी हैं.
उनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं. जहां इंस्टाग्राम पर क्रिसटीना को 18 लाख लोग फॉलो करते हैं वहीं फेसबुक पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 44 लाख से ज्यादा है.
क्रिसटीना के सोशल मीडिया अकाउंट उनकी मां ग्लिकेरिया पिमेनोवा हैंडल करती हैं.
क्रिसटीना कई बार चर्चा में भी रह चुकी हैं और उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की भी कहा जा चुका है.
उन्हें अपनी तस्वीरों के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ा है.
कुछ लोगों का मानना है कि क्रिसटीना इस तरह की तस्वीरों के लिए अभी काफी छोटी हैं.
क्रिसटीना की मां ने यह साफ किया कि उनकी बेटी केवल किड्स वेयर (बच्चों के कपड़ों) के लिए ही शूट करती हैं.
क्रिसटीना के फेसबुक पेज पर कुछ रूल्स लिखे गए हैं जिनमें लिखा है कि इस पेज पर शेयर की जाने वाली सभी चीजें किड्स फ्रेंडली होनी चाहिए और कुछ भी आपत्तिजनक होने पर उसे डिलीट कर दिया जाएगा और ऐसा करने वाले शख्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा.
इसके अलावा यहां किसी तरह की ऐड पोस्ट करना भी मना है.
क्रिसटीना की मां भी मॉडल रह चुकी हैं.
इसके साथ ही यह भी लिखा गया है कि इस पेज पर कमेंट केवल अंग्रेजी या रशियन भाषा में होने चाहिए नहीं तो उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा.
क्रिसटीना के पिता फुटबॉल प्लेयर हैं.