'जैसे मछली बिना पानी के बेचैन रहती है, वैसे अखिलेश यादव...', बोले केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव परिवार से ज्यादा नहीं सोच सकते. सत्ता के बिना वैसे ही बेचैन हैं, जैसे मछली बिना पानी. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.

Advertisement
केशव प्रसाद मौर्य. (फाइल फोटो) केशव प्रसाद मौर्य. (फाइल फोटो)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बरेली पहुंचे. रिठौरा में वो भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पहले बरेली में दंगे होते थे. आज बरेली में विकास हो रहा है. एक्सप्रेसवे का काम तेजी से हो रहा है. भारत संकल्प यात्रा मोदी जी की गारंटी की गाड़ी है. इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. 

Advertisement

सपा प्रमुख और विपक्ष पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा कि पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है. अखिलेश यादव परिवार से ज्यादा नहीं सोच सकते. सत्ता के बिना वैसे ही बेचैन हैं, जैसे मछली बिना पानी. बीजेपी से मध्य प्रदेश में एक यादव को मुख्यमंत्री बनाया है, इस बात से अखिलेश यादव को बुरा लगा है.

'वो बात-बात पर अपमान करते हैं'

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सुनामी आएगी. अबकी बार 400 से अधिक सीटें बीजेपी के खाते में होंगी. ऐतिहासिक जीत के साथ नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वो बात-बात पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का अपमान करते हैं. 

'विपक्ष को ये बात अच्छी नहीं लग रही'

उन्होंने कहा कि विपक्ष को ये बात अच्छी नहीं लग रही कि आदिवासी क्षेत्र की एक महिला राष्ट्रपति बन सकती है. इसके साथ ही अपने संबोधन में मौर्य ने लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी को अयोध्या न जाएं. क्योंकि उस दिन भारी भीड़ रहेगी. एक-दो दिन बाद जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement