'तुम स्पेशल केस नहीं, जो दोबारा जिंदा... ' #PoonamPandey ट्रेंड के बीच दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर लोग पूनम पांडे की खूब आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये अब तक का सबसे भद्दा पीआर स्टंट था. जिसके लिए सर्वाइकल कैंसर जैसे संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल हो रहा है (तस्वीर- इंस्टाग्राम/DelhiPolice) दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल हो रहा है (तस्वीर- इंस्टाग्राम/DelhiPolice)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर फर्जी निकली. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि वो जिंदा हैं और लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसा कर रही थीं. ये जानकारी उन्होंने शनिवार को दी. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को पूनम के अकाउंट से एक पोस्ट कर लिखा गया था कि एक्ट्रेस की 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है. हालांकि पूनम एकदम ठीक हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये अब तक का सबसे भद्दा पीआर स्टंट था. जिसके लिए सर्वाइकल कैंसर जैसे संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट किया है, जिसमें लोगों को खास सलाह दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने पूनम पांडे के मामले को ध्यान में रखकर ही ये पोस्ट किया है. पुलिस ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है.' पुलिस ने एक तस्वीर शेयर की है. जिस पर टेक्स्ट लिखा है, 'तुम. हां तुम! तुम अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे. इसलिए हमेश हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो!' पुलिस ने अपने इस पोस्ट के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है.

लोग इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'साथ में पूनम पांडे का भी नाम आना चाहिए था.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'ये कौन नया मीमर आया है. अरे ये तो दिल्ली पुलिस का पेज है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये दिन ब दिन मेरा पसंदीदा मीम पेज बनता जा रहा है.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'प्लीज पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करें और कृपया अपना पेज एडमिन बदलें.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement