हॉलीवुड एक्ट्रेस Amy Jackson का हाल देख सदमे में है पब्लिक...

Amy Jackson Transformation: एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पहले से काफी अलग दिख रही हैं. लोग उनकी मेल एक्टर सिलियन मर्फी से तुलना कर रहे हैं.

Advertisement
एमी जैक्सन ने अपना लुक बदला (तस्वीर- सोशल मीडिया) एमी जैक्सन ने अपना लुक बदला (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन का शुमार दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतों में है मगर जो कल तक उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ रहे थे आज सदमें में हैं. एक्ट्रेस ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद उनकी तुलना एक मेल एक्टर से हो रही है. ये मेल एक्टर और कोई नहीं बल्कि फिल्म ओपेनहेमर में नजर आए सिलियन मर्फी हैं. एमी ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें, इंग्लिश फिल्मों के अलावा उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. रजनीकांत की 2.0 में भी वो दिखाई दीं. उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल हो गया. मगर अब उनके नए लुक से फैंस को सदमा लगा है.

Advertisement

एमी की तस्वीर शेयर किए जाने के कुछ देर बाद ही वायरल हो गई. लोगों का कहना है कि वो एमी कम और सिलियन मर्फी ज्यादा लग रही हैं. इन नई तस्वीरों में फैंस के लिए एमी जैक्सन को पहचानना मुश्किल हो रहा है.

लोगों का कहना है कि वो पुरानी एमी को बहुत याद कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर एमी और मर्फी की तस्वीर को जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं. अपनी हालियां तस्वीरों में एमी काफी अलग नजर आ रही हैं. उनके गाल पहले से अलग हैं. आंखें ज्यादा बड़ी नजर आ रही हैं. चेहरे के एक्सप्रेशंस भी अलग हैं.

एमी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्टर सिलियन मर्फी का जिक्र कर रहे हैं. वो इसे लेकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या से क्या हो गए देखते देखते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुमने क्यों अपना चेहरा खराब कर लिया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूटनेस चली गई.' चौथे यूजर का कहना है, 'सिलियन मर्फी की लेडी वर्जन.' 

Advertisement

एमी जैक्सन ने साल 2011 मे 'एक दीवाना था' मूवी साइन की थी. जो एक साल बाद रिलीज हुई. इसमें प्रतीक बब्बर ने भी काम किया था. लोगों को फिल्म काफी पसंद आई. उन्होंने एमी की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ की.

एमी साल 2015 तक भारत में रहीं. बाद में वो इंग्लैंड शिफ्ट हो गईं. फिलहाल वो लंदन में रह रही हैं. उन्होंने 31 साल की उम्र में खुलासा किया था कि वो बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ (George Panayiotou) को डेट कर रही हैं. उन्होंने साल 2019 में बेटे को जन्म दिया. फिर 2022 में एमी ने एड वेस्टविक के साथ डेटिंग शुरू की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement