Advertisement

ट्रेंडिंग

रिज्यूमे में लगाई अमेरिकी मॉडल की फोटो और फर्जी पे स्लिप, हो गई जेल

गौरव पांडेय
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • 1/6

अच्छी नौकरी के लिए लोग क्या नहीं करते. अपने आवेदन में तरह-तरह की बातें लिखते हैं, अपने कार्यों का जिक्र करते है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवती ने अपने रिज्यूमे में अमेरिकी मॉडल केट अप्टन की फोटो लगा दी और साथ ही फर्जी पे स्लिप लगा दी. (Photos: @KateUpton)

  • 2/6

दरअसल, जब इस मामले का खुलासा हुआ तो कोर्ट ने उसे दो साल की सजा सुना दी. यह मामला आस्ट्रेलिया के सिडनी का है. कोर्ट ने पाया कि युवती ने सरकारी नौकरी के लिए भेजे गए आवेदन में खुद की बजाय केट अप्टन की फोटो लगा दी है.

  • 3/6

युवती ने रिज्यूमे में लगभग 1.30 करोड़ रुपये (1,85,000 डॉलर) की फर्जी पे-स्लिप और फिटनेस के लिए डॉक्टर के फर्जी लेटर को अटैच किया हुआ था. युवती ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर भी मॉडल केट अप्टन की तस्वीर लगा रखी थी.

Advertisement
  • 4/6

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह गंभीर अपराध है क्योंकि उसने सरकार के साथ धोखाधड़ी की है. इसके बाद युवती की नौकरी भी छीन ली गई.

  • 5/6

युवती की 2017 में साउथ ऑस्ट्रेलिया गवर्नमेंट के एक डिपार्टमेंट में नौकरी मिल गई थी. लेकिन उसकी पोल खुलने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.

  • 6/6

(All Photos: @KateUpton)

Advertisement
Advertisement
Advertisement