Advertisement

ट्रेंडिंग

हेमंत ने संभाली झारखंड की कमान, जानें कौन हैं उनके 3 मंत्री

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • 1/17

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है. हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने हेमंत सोरेन के साथ मंत्री पद की शपथ ली है. (PTI) 

आइए जानते हैं कौन हैं हेमंत सोरेन के तीनों मंत्री...

  • 2/17

1. आलमगीर आलम: 

आलमगीर आलम झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. उन्होंने पाकुड़ विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. वे झारखंड विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं.

राजनैतिक परिवार से आने वाले आलमगीर आलम पहली बार 2000 में विधायक बने थे. आलमगीर आलम ने इस बार पाकुड़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी बेणी प्रसाद गुप्ता को करीब 65 हजार वोटों से हराया.

  • 3/17

2. रामेश्वर उरांव: 

रामेश्वर उरांव झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वे लोहरदगा विधानसभा सीट से जीते हैं. उरांव केंद्र की मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. रामेश्वर उरांव अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Advertisement
  • 4/17

3. सत्यानंद भोक्ता: 

सत्यानंद भोक्ता ने RJD कोटे से विधायक पद की शपथ ली है. वे झारखंड में RJD के एकमात्र विधायक हैं. इससे पहले सत्यानंद भोक्ता 2014 तक बीजेपी में थे और वे पहले भी झारखंड में मंत्री रह चुके हैं.

  • 5/17

हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सुबोध कांत सहाय, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

  • 6/17

ताजपोशी में दिखी विपक्ष की ताकत: 

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में रांची में विपक्ष की ताकत की झलक भी देखने को मिली है. रांची में उत्तर से दक्षिण और पूरब तक के नेता शामिल हुए हैं.

Advertisement
  • 7/17

ममता बनर्जी ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा: 

कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, ममता शनिवार को ही रांची पहुंच चुकी थीं.

  • 8/17

इसके अलावा दक्षिण से तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष स्टालिन भी, सांसद टी आर बालू, सांसद कनिमोझी भी पहुंचीं. इसके अलावा तेजस्वी यादव, शरद यादव, आप सांसद संजय सिंह भी रांची पहुंचे थे.

  • 9/17

झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बीजेपी को सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली जबकि जेएमएम के 30 विधायक जीते और महागठबंधन को कुल 47 सीटों पर जीत मिली.

Advertisement
  • 10/17

हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

  • 11/17

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं: 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई सरकार को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि झारखंड की नई सरकार सभी नागरिकों के विकास के लिए काम करेगी, और राज्य में शांति और समृद्धि का नया दौर शुरू होगा.

  • 12/17

उद्धव, केजरीवाल ने किया किनारा: 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शपथग्रहण समारोह से किनारा किया. दोनों ही सीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

  • 13/17

प्रणब मुखर्जी भी नहीं पहुंचे: 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी स्वास्थ्य कारणों से रांची आने में असमर्थता जाहिर की. हालांकि प्रणब मुखर्जी ने झारखंड की नई सरकार को बधाई दी है और कहा है कि उन्हें जिस काम के लिए जनमत मिला है उसे वे पूरा करेंगे.

  • 14/17

झारखंड की सरकार का देश पर असर- शिबू सोरेन: 

आज तक से बात करते हुए झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार चलाने में सक्षम हैं और उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं है. शिबू सोरेन ने कहा कि हेमंत खुद कामकाज संभाल सकते हैं.

  • 15/17

खचाखच भरा रहा मोरहाबादी मैदान: 

रांची का मोरहाबादी मैदान झामुमो समर्थकों और आम लोगों से भरा हुआ था. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिली.

  • 16/17

शपथ समारोह के दौरान मंच पर विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.राहुल गांधी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

  • 17/17

(Photos: PTI/Twitter)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement