Advertisement

ट्रेंडिंग

67 साल का दूल्हा और 65 की दुल्हन, मंत्री और कलेक्टर भी हुए शरीक

aajtak.in
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 1/5

प्यार में हद से ज्यादा गुजरने के ल‍िए क‍िसी उम्र का बंधन नहीं होता, वह तो बस हो जाता है. इस बात को एक कपल ने साब‍ित क‍िया. देश में शन‍िवार को एक ऐसी शादी हुई ज‍िसमें 67 साल का दूल्हा था और 65 साल की दुल्हन थी. इतना ही नहीं, स्टेज पर ही दुल्हन ने दूल्हे को क‍िस भी क‍िया. यह अनोखी शादी केरल के त्र‍िशूर में हुई.

  • 2/5

त्र‍िशूर में रामवर्मपुरम के एक ओल्ड ऐज होम में यह अनोखी शादी हुई. 67 साल के दूल्हे कोछान‍ियान मेनन (Kochaniyan Menon) और 65 साल की लक्ष्मी अम्माल (Lakshmi Ammal) ने पारंपर‍िक रीत‍ि-र‍िवाजों के साथ यह शादी की.

  • 3/5

शन‍िवार को हुई इस स्पेशल शादी में शाम‍िल होने के ल‍िए केरल के कृषि मंत्री वीएस श‍िवकुमार और कलेक्टर एस शानवास व‍िशेष रूप से आए. शादी से पहले मेहंदी फंक्शन भी हुआ.

Advertisement
  • 4/5

दरअसल, यह दोनों कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे लेक‍िन बीच में कोई कॉन्टैक्ट नहीं रहा. कोछान‍ियान लक्ष्मी अम्माल के पत‍ि के अस‍िस्टेंट के रूप में काम कर चुके थे.

  • 5/5

जब कोछान‍ियान के पर‍िवार वालों ने उन्हें छोड़ द‍िया तो वह ओल्ड ऐज होम में चले गए. इसके बाद लक्ष्मी के पत‍ि की भी मौत हो गई तो वह भी उसी ओल्ड ऐज होम में आ गई. इसके बाद दोनों में फ‍िर से प्यार पनपा और दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement