भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन केरल राज्य तुलनात्मक रूप से कोरोना को काबू करता नजर आ रहा है. केरल के वित्त मंत्री ने सोमवार को बताया है कि 14 दिन पहले राज्य के 13 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं ने फाइनल परीक्षा दी थी, लेकिन कोई भी छात्र कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ.
भारत के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं और परीक्षाएं भी स्थगित कर दी
गई हैं. लेकिन केरल सरकार ने छात्रों की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया
था. अब उन्हें इस फैसले का बेहतर परिणाम मिलता दिख रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
केरल के वित्त मंत्री थॉमस आइजक ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि 13 लाख छात्रों के परीक्षा देने के 14 दिन बाद भी एक भी छात्र में कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए ध्यानपूर्वक प्लानिंग की गई थी.
थॉमस आइजक ने कहा कि परीक्षा से पहले स्कूलों को सैनिटाइज किया गया था. सभी को मास्क बांटे गए थे. थर्मल जांच अनिवार्य की गई थी. फिजिकल डिस्टेंसिंग भी लागू की गई थी. इसी वजह से ये 'ऑपरेशन' सफल रहा.