Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Google Maps से सीधे अपने फ्रेंड को भेजें लाइव लोकेशन, यहां जानें तरीका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/5

जब से वॉट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की है तभी से लोगों का सिग्नल और टेलीग्राम जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप्स में जाने का सिलसिला जारी है. अगर आप वॉट्सऐप को छोड़ रहे हैं यानी इसके फीचर्स भी छोड़ रहे हैं. इस ऐप का एक काफी ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाने वाला फीचर लाइव लोकेशन शेयरिंग है. इससे जरिए आप अपने दोस्तों के साथ रियल-टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

  • 2/5

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर गूगल मैप्स में भी उपलब्ध है और चूंकि ढेरों स्मार्टफोन यूजर्स रेगुलर तौर पर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इस फीचर को सीधे ऐप से ही इस्तेमाल करना भी एक बेहतर ऑप्शन है. आइए जानते हैं कि कैसे गूगल मैप की मदद से आप रियल टाइम लोकेशन अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं.

 

  • 3/5

- गूगल मैप्स ओपन करें और साइन करें.

- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर से अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

- इसके बाद लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन पर टैप करें और इसके बाद 'न्यू शेयर' पर टैप करें.

Advertisement
  • 4/5

- इसके बाद आपको लोकेशन शेयरिंग के लिए टाइम सेट करने का ऑप्शन टॉप में दिखाई देने लगेगा. साथ ही कॉन्टैक्ट दिखने लगेंगे.

- इसके बाद उस कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पर टैप करें, जिनके साथ आप अपना लोकेशन शेयर करना चाहते हैं.

- इसके बाद शेयर पर टैप करें.

  • 5/5

- आप चाहें तो कॉपी टू क्लिपबोर्ड  पर भी टैप कर सकते हैं. इससे आपकी लोकेशन का लिंक कॉपी हो जाएगा.

- इस लिंक को किसी भी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पेस्ट करें और सेंड कर दें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement