Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Google Maps में ऐसे ऑन करें स्पीड लिमिट वॉर्निंग, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • 1/6

Google Maps का स्पीड लिमिट फंक्शन यूजर्स को रोड की स्पीड लिमिट बताता है और लिमिट क्रॉस करने पर वॉर्निंग देता है. साथ ही गूगल मैप्स यूजर्स को उनकी भी ड्राइविंग स्पीड बताता है.

  • 2/6

हालांकि, मैप्स कार की स्पीडोमीटर पर स्पीड क्रॉस चेक करने के लिए भी कहता है. यानी यूजर्स ऐप में दी गई स्पीडोमीटर में पूरी तरह निर्भर नहीं रह सकते. आपको बता दें स्पीड लिमिट नेविगेट करते वक्त  मैप के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर दिखाई देता है.

  • 3/6

गूगल मैप्स ने साल 2019 में पहली बार ऑन-स्क्रीन स्पीडोमीटर को यूजर्स को उपलब्ध कराया था. हालांकि, तब इसे एशिया, यूरोप, साउथ अमेरिका, यूके और यूएस में केवल चुनिंदा यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था. बाद में धीरे-धीरे ऑन-स्क्रीन स्पीडोमीटर को दुनियाभार के ज्यादा यूजर्स को उपलब्ध कराया गया.

Advertisement
  • 4/6

साथ ही गूगल यूजर्स जिस एरिया में वहां की स्पीड लिमिट भी बताता है. लेकिन, स्पीड लिमिट फंक्शन फिलहाल सभी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर स्पीड लिमिट फीचर आपके एरिया में उपलब्ध है तो हम आपको यहां इसे इनेबल करने का तरीका बताने जा रहे हैं. हाालांकि, गूगल यूजर्स को पूरी तरह से ऑन-स्क्रीन स्पीडोमीटर पर निर्भर रहने से मना करता है.

  • 5/6

गूगल मैप्स में ऐसे एक्टिवेट करें स्पीड लिमिट:

गूगल मैप्स में स्पीड लिमिट मैप के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर दिखाई देता है. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑन कर सकते हैं.

- इसके लिए पहले आपको गूगल मैप्स ओपन करना होगा.

- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा.

  • 6/6

- इसके बाद सेटिंग्स में जाना होगा.

- इसके बाद स्क्रोल कर नेविगेशन सेटिंग में आना होगा.

- इसके बाद स्पीड लिमिट्स सेटिंग में जाना होगा. यूजर्स यहां टॉगल से इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं.

ऐसा करने के बाद रोड पर स्पीड लिमिट क्रॉस होने पर गूगल मैप्स आपको अलर्ट कर देगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement