'रोहित शर्मा मेरे मेंटर, कोहली कॉमेडियन...', यशस्वी जायसवाल ने खोले दिग्गजों के कई राज

यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने के अनुभव साझा किए. उन्होंने रोहित को अपना मेंटर बताया, जिनसे उन्होंने मानसिक और खेल के लिहाज से बहुत कुछ सीखा. वहीं, उन्होंने कोहली को मज़ाकिया और शार्प बताया, जो हमेशा टीम को हंसाते रहते हैं.

Advertisement
यशस्वी जायसवाल ने कोहली और रोहित को लेकर किए कई खुलासे (Photo: PTI/ Getty) यशस्वी जायसवाल ने कोहली और रोहित को लेकर किए कई खुलासे (Photo: PTI/ Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

यशस्वी जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने के अपने अनुभव को साझा किया है. जायसवाल ने 2023 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की और विराट कोहली के साथ भी कई अहम साझेदारियां कीं.

एक इंटरव्यू में ओपनर ने कहा कि रोहित उनके करियर में मेंटर रहे हैं और मानसिक रूप से और खेल के लिहाज से उन्हें विकसित करने में मदद की है. जायसवाल ने कहा कि रोहित एक अद्भुत इंसान हैं और उनके आसपास रहकर ही बहुत कुछ सीखा जा सकता है.

Advertisement

यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'मुझे रोहित भैया के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और हर तरह से, मानसिक तौर पर भी, मेरी बहुत मदद की है. वह सचमुच एक अद्भुत इंसान हैं. जब आप उनके पास होते हैं या उनसे बात करते हैं, तो बहुत कुछ सीखते हैं. सिर्फ उन्हें देखकर ही आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तरह हो गया हूं... टॉस के वक्त प्लेइंग 11 भूले सूर्या, ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह से भी हुआ 'ब्लंडर'

विराट कोहली को लेकर क्या बोले यशस्वी

विराट को लेकर जायसवाल ने उनके मज़ाकिया पक्ष का खुलासा किया और बताया कि कैसे वह सबको हंसाते रहते हैं. युवा ओपनर ने कहा कि कोहली किसी को देखकर तुरंत मज़ाकिया अंदाज़ में कुछ बोलते हैं और उनकी बातें हमेशा लोगों को हंसा देती हैं.

Advertisement

यशस्वी ने कहा, 'पाजी कमाल के हैं, बहुत मज़बूत. मैंने उनके साथ कई बार बल्लेबाज़ी की है. वह बहुत मज़ेदार हैं और बहुत ही फनी भी. अगर आप उनके साथ समय बिताते हैं तो हंसते ही रहते हैं, यह बिल्कुल अलग स्तर का होता है. अगर वह आपको किसी चीज़ के बारे में बताते हैं तो वह डिटेल में बताते हैं. वह बहुत शार्प हैं. अगर आप मुझसे कहें कि किसी चीज़ को मज़ाकिया अंदाज़ में समझाओ, तो मैं कोशिश करूंगा लेकिन शायद मज़ेदार न लगे. लेकिन अगर वह कहते हैं, तो 100 प्रतिशत आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.'

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी रोहित-कोहली का T20 में जलवा, इस दिग्गज ने अपनी प्लेइंग11 में किया शामिल

जायसवाल, रोहित और कोहली के आख़िरी टेस्ट असाइनमेंट का हिस्सा थे, जो उन्होंने मई 2025 में इस फॉर्मेट से रिटायर होने से पहले खेला था. बता दें कि यशस्वी जायसवाल एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें स्टैंडबॉय के रूप में रखा गया है. उम्मीद है कि 2 अक्तूबर से वेस्टइंडीज के साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में वो टीम इंडिया के साथ जुड़ें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement