संन्यास के बाद भी रोहित-कोहली का T20 में जलवा, इस दिग्गज ने अपनी प्लेइंग11 में किया शामिल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने अपनी ऑल-टाइम टी20 XI चुनी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह मिली. कप्तान और विकेटकीपर धोनी हैं. टीम में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, शेन वॉटसन, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा शामिल हैं. किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को स्थान नहीं मिला.

Advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से लिया है संन्यास (Photo: Getty) रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से लिया है संन्यास (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग टी20 क्रिकेट में एक अहम खिलाड़ी रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हिस्सा लिया था. कटिंग ने अब तक के बेहतरीन टी20 क्रिकेटरों के साथ खेला है. 

2016 इंडियन प्रीमियर लीग विजेता कटिंग ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत में अपनी ऑल-टाइम टी20 इलेवन चुनी है. उन्होंने ओपनिंग के लिए क्रिस गेल और रोहित शर्मा का नाम लिया. विराट कोहली को नंबर 3 पर जगह मिली, जबकि उनके करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

Advertisement

कटिंग ने धोनी को बनाया कप्तान

महान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना गया. 44 वर्षीय धोनी पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीता और अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं.खुद सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर होने के नाते कटिंग ने आंद्रे रसेल और शेन वॉटसन को ऑलराउंडर की भूमिका के लिए चुना. 

रसेल को अब तक के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में गिना जाता है, वहीं वॉटसन दबाव की स्थिति में टीम को संभालने के लिए जाने जाते हैं. किसी भी क्रिकेट फैन को 2018 आईपीएल फाइनल याद होगा, जहां वॉटसन ने चोट के बावजूद शतक जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताया था.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 14 सितंबर को एशिया कप में होनी है भिड़ंत

Advertisement

स्पिन गेंदबाजी विभाग में कटिंग ने अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के सुनील नारायण को शामिल किया. वहीं तेज गेंदबाजों में उन्होंने अपने मुंबई इंडियंस साथियों जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को चुना. दोनों ही डेथ ओवरों में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Top 5 Records: कोहली से लेकर भुवी तक... एश‍िया कप के वो 5 र‍िकॉर्ड्स, जानें कब-कब बोली भारत की तूती

दिलचस्प बात यह रही कि कटिंग ने अपनी टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं दी. टीम में चार भारतीय, तीन वेस्टइंडीज, और दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

बेन कटिंग का ऑल-टाइम टी20 XI: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेन वॉटसन, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement