Mohammad Rizwan T20 World Cup: 'अल्लाह हमसे मेहनत चाहता है..', फाइनल में पहुंचने पर क्या बोले मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान टीम की जीत में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का अहम योगदान रहा. रिजवान ने शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. रिजवान ने इस जीत के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
मोहम्मद रिजवान मोहम्मद रिजवान

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी. अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम रहे. बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप करके टारगेट को बौना साबित कर दिया. बाबर आजम ने 42 बॉल पर 53 और रिजवान ने 43 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली.

Advertisement

रिजवान ने ऊपरवाले को थैंक्स कहा

मुकाबले के बाद मोहम्मद रिजवान ने जीत के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया. प्लेयर ऑफ द मैच रिजवान ने कहा, 'सौभाग्य से यह अर्धशतक सेमीफाइनल में आया. बाबर और मैं संघर्ष कर रहे थे लेकिन हमने कड़ी मेहनत की. अल्लाह हमसे मेहनत चाहता है और हम उस पर विश्वास करते हैं. हमें पूरा भरोसा था और फाइट करते रहे. जब हमने बैटिंग करने के लिए उतरे तो हमने तेज गेंदबाजों के खिलाफ नई गेंद होने के चलते आक्रमण करने का फैसला किया.'

रिजवान कहते हैं, 'जब पावरप्ले खत्म हुआ, तो हम जानते थे कि मेरे और बाबर में से एक को डीप बैटिंग करनी है क्योंकि यह एक मुश्किल पिच थी. अल्लाह ने हमारी मदद की. हमारी टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन खिलाड़ियों को भरोसा था. अल्लाह हमारे से चाहता है कि हम कड़ी मेहनत करें और उनपर पर विश्वास रखें.'

Advertisement

कप्तान बाबर आजम ने कही ये बात

कप्तान बाबर आजम कहते हैं, 'फैन्स को धन्यवाद. हमें लग रहा है कि हम घर पर खेल रहे हैं. पहले 6 ओवरों में गेंद से अच्छी शुरुआत मिली. बाद में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी. तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने बैटिंग के लिए जाने से पहले योजना बनाई थी कि हम पावरप्ले का उपयोग करेंगे. हारिस युवा है और अपनी आक्रामकता दिखा रहा है. वह बहुत अच्छा खेल रहा है. हम इस पल का आनंद लेने जा रहे हैं, लेकिन साथ ही फाइनल पर भी ध्यान देना होगा.'

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल

अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता से होगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है. यानी कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को इंग्लिश टीम को हरा देती है तो फिर महामुकाबले का मंच तैयार हो जाएगा. भारत-पाकिस्तान इससे पहले 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टकरा चुकी हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement