IPL 2024: सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस? IPL ऑक्शन के बाद आया बड़ा अपडेट, जानें सच्चाई

मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह छोड़ने की सोच रहे हैं? इस तरह की अफवाहों पर मुंबई टीम के अधिकारी ने दो टूक टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि आख‍िर इन मामलों में कितनी सच्चाई है? रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह अफवाहें सामने आईं है.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव, ईशान क‍िशान और जसप्रीत बुमराह के बारे में मुंबई इंडिंयंस को छोड़ने की अफवाह (IPL) सूर्यकुमार यादव, ईशान क‍िशान और जसप्रीत बुमराह के बारे में मुंबई इंडिंयंस को छोड़ने की अफवाह (IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

Mumbai Indians IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान जब से हार्द‍िक पंड्या बने हैं, तब से ही लगातार इस तरह की अफवाहें फैल रही हैं कि टीम को कई ख‍िलाड़ी छोड़ सकते हैं. इसमें सबसे पहले मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आया, अब कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन कैप्टंसी में चेंज के कारण फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाना मुंबई इंडियंस समेत तमाम क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आया. लोगों ने खुलकर मुंबई इंडियंस की आलोचना की. रोहित 10 सालों से मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाल रहे थे. उनकी कप्तानी में ही मुंबई की टीम 5 बार आईपीएल चैंप‍ियंस बनी थी. यही देखते हुए इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया. 

अब इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह जैसे सीन‍ियर भारतीय खिलाड़ी फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन, अब मुंबई इंडियंस टीम के एक अधिकारी ने इन बातों को खारिज कर दिया है और कहा है कि इस सीजन में कोई भी खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से बाहर नहीं जाएगा. 

इस अधिकारी ने सीनियर खिलाड़ियों के टीम छोड़ने की अफवाहों को गलत बताया. उन्होंने 'क्रिकबज' से कहा, 'खबरें पूरी तरह से फर्जी और झूठी हैं. मुंबई इंडियंस का कोई भी खिलाड़ी हमें नहीं छोड़ रहा है, ना ही हमसे कोई ट्रेड किया जाएगा.' 

Advertisement

इस अधिकारी ने आगे कहा, 'निर्णय लेने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को विश्वास में लिया गया था, रोहित को भी सूचित किया गया था और वह ड‍िसीजन लेने के प्रोसेस का हिस्सा थे.'  हालांकि रोहित को लेकर बाद में भी मुंबई की ओर से सफाई आई कि वो टीम में बने रहेंगे.  

मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने दी सफाई  

मुंबई इंडियन के हेड कोच मार्क बाउचर से भी जब रोहित को  लेकर फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अच्छी तरह से सोचा गया था. वहीं इस बारे में फ्रेंचाइजी की लीडरश‍िप यून‍िट के साथ चर्चा की गई थी. बाउचर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक बदलाव का दौर है, यह क्रिकेट का खेल है. मुंबई इंडियंस आगे बढ़ रही है. रोहित हमारे लिए शानदार रहे हैं. वह हमारे लिए एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं.' 

कप्तानी में बदलाव को लेकर चल रही नाराजगी की अफवाहों पर बाउचर ने कहा, 'क्या मैं इस बारे में कुछ कह सकता हूं? मैं इसे लेकर ज्यादा श्योर नहीं हूं. मेरा मतलब है कि मैंने सोशल मीडिया पर इस तरह की सभी तरह की अफवाहें सुनी हैं, लेकिन मैं इसके अंदर ज्यादा नहीं गया. ​​मैं यह कह सकता हूं कि इसे हमने इस चीज को बहुत बेहतर तरीके से संभाला है. हम आसपास की चीजों से संबंध‍ित भावनाओं को समझते हैं, यह मुंबई इंडियंस के लिए एक ट्रांज‍िशन वाला फेस है."

Advertisement

क्या है आईपीएल की ट्रेड विंडो का रूल

कई मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है कि बुधवार (20 दिसंबर) को ट्रेड विंडो खुलने के बाद कुछ खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी में ट्रेड करना चाह रहे हैं. आईपीएल के नियमों के मुताबिक, लीग शुरू होने से 30 दिन पहले तक विंडो खुली रहेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement