Gambhir-Gill PC: रोहित-कोहली, टीम सेलेक्शन और बुमराह...इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल-गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

India Tour Of England 2025 Press Conference: इंग्लैंड में टीम इंडिया को 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गुरुवार को टीम इंडिया के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisement
गौतम गंभीर और शुभमन ग‍िल ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कई बातों को जवाब दिया गौतम गंभीर और शुभमन ग‍िल ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कई बातों को जवाब दिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

India Tour Of England 2025 Press Conference: इंग्लैंड में टीम इंडिया को 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गुरुवार को टीम इंडिया के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने कई सारे सवालों के जवाब भी दिए. आइए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें आपको बताते हैं...

Advertisement

रोहित-विराट पर क्या बोले गिल

इस सीरीज के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन पहले ही अलविदा कह चुके थे. इस सवाल के जवाब में गिल ने कहा कि रोहित-विराट की जगह को भरना मुश्किल है. इस दौरे पर हमें उनकी कमी खलेगी. लेकिन हमारी टीम तैयार है और बैलेंस्ड है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में कितने टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? कोच गौतम गंभीर ने दिया ये जवाब

कैसी होगी इंग्लैंड में प्लेइंग इलेवन

इस सवाल के जवाब में कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हमने इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. हर मैच की कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग इलेवन को फाइनल किया जाएगा. उसी हिसाब से तेज और स्पिन गेंदबाजी का भी समायोजन होगा. वहीं उन्होंने करुण नायर की तारीफ की. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह कितने मैच खेलेंगे?
 
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया कि आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह किन तीन टेस्ट में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि तेज़ गेंदबाज़ी इकाई बुमराह की गैरहाज़िरी में भी वर्कलोड संभालने में सक्षम है. गंभीर ने कहा कि हमने अब तक यह फैसला नहीं लिया है कि कौन से तीन मैचों में (उन्हें) खेलाना है. हालांकि यह अभी भी तय नहीं है कि बुमराह केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND Press Conference: 'अगर भीड़ कंट्रोल नहीं कर सकते तो ऐसे जश्न की जरूरत नहीं', बेंगलुरु हादसे पर बोले टीम इंडिया के कोच गंभीर


कप्तानी पर क्या बोले गिल

कप्तानी के सवाल पर गिल ने कहा कि जैसे-जैसे खिलाड़ी खेलता है वैसे-वैसे सिखता है. मुझे टीम से बातचीत करना और उन्हें समझना होगा. यही हमारी मजबूती होगी. मुझे खिलाड़ियों से संपर्क में रहना और उनकी परेशानियों को समझना अच्छा लगता है. शुभमन गिल ने कहा- हमारे टीम में बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं. हमारी पेसर्स बहुत अच्छे हैं. हमारी गेंदबाजी बहुत आक्रामक होने वाली है. 

बेंगलुरु हादसे पर क्या बोले गंभीर

बेंगलुरु हादसे पर जब कोच गंभीर से सवाल पूछा गया कि आप इस हादसे का जिम्मेदार किसे मानते हैं तो गंभीर ने कहा कि मैं कोई नहीं हूं ये तय करने वाला की कौन जिम्मेदार है. लेकिन जब मैं खिलाड़ी था तब भी मैं ऐसे रोड शो पर भरोसा नहीं करता था. कोच के रूप में भी मैं इसके पक्ष में नहीं हूं. लोगों की जिंदगी सबसे जरूरी है. अगर आप भीड़ को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं तो फिर ऐसे रोड शो की कोई जरूरत नहीं है. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा कि मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि रोड शो नहीं होने चाहिए. मेरा दिल उन परिवारों के लिए दुखी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. जब 2007 में हम जीते थे, तब भी मैंने यही माना था. ऐसे आयोजनों को बंद दरवाजों के अंदर या स्टेडियम में होना चाहिए. वहां जो कुछ हुआ वह बेहद दुखद है. हमें एक खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी और फैन के तौर पर और जिम्मेदार होना चाहिए.


इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड 

इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे. महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

Advertisement


जानें 5 मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन


 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement