Yash Dayal Case Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. यह FIR गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई. अब इस मामले में एक बड़ा यूटर्न आया है. जहां यश दयाल ने भी प्रयागराज पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
यश दयाल ने यौन शोषण के आरोप के मामले में प्रयागराज पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से थाना खुल्दाबाद (प्रयागराज) में तहरीर दी है.
यश पर गाजियाबाद की एक युवती ने यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. अपनी तहरीर में यश दयाल ने युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि युवती से उनकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इंस्टाग्राम के जरिए युवती से वह करीब आए. यश के मुताबिक- वह दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं थी और बाद में शादी का दबाव बनाने लगी.
यश दयाल ने लगाया आरोप
यश दयाल का आरोप है कि युवती ने परिवार के इलाज के लिए रुपए उधार लिए थे. उन्होंने जब उधार दिए लाखों रुपए वापस मांगे तो आरोप लगा दिया यश दयाल ने आईफोन, लैपटॉप और अन्य सामान भी युवती द्वारा उठा ले जाने का आरोप लगाया है. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि घटनास्थल गाजियाबाद का है. इसलिए यश दयाल को जो भी पक्ष रहना है,उस केस में पक्ष रख सकते हैं
कौन हैं क्रिकेटर यश दयाल
यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 13 विकेट लिए थे. वह 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स टीम के भी सदस्य रह चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हैं. वह बांग्लादेश सीरीज और बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनको अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
27 साल के यश दयाल ले ही इस वक्त विवादों के चलते चर्चा में हों, लेकिन उनके क्रिकेट रिकॉर्ड्स उनकी प्रतिभा की गवाही देते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यश ने अब तक 27 मैचों में 84 विकेट झटके हैं, जिसमें उनकी बेस्ट गेंदबाजी 5/48 है.
List A क्रिकेट में उन्होंने 23 मैचों में 36 विकेट लेकर 23.86 की औसत से प्रभावित किया है. वहीं 71 T20 क्रिकेट में मैचों में उन्होंने 66 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट 3/20 रहा है. IPL की बात करें तो उन्होंने 2 टीमों के लिए 43 मैचों में खेलते हुए 41 विकेट चटकाए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 9.57 और स्ट्राइक रेट 21.2 है. वह आईपीएल के 2022 और 2023 सीजन में गुजरात से खेले थे, वहीं 2024 और 2025 के IPL सीजन में RCB का हिस्सा थे.
पंकज श्रीवास्तव