एशिया कप 2025 में UAE (यूनाटेड अरब अमीरात) और पाकिस्तान के बीच बुधवार (17 सितंबर) को दुबई मुकाबला होना है. वहीं पाकिस्तान टीम ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी थी. लेकिन 'आजतक' को PCB के सूत्रों ने बताया पाकिस्तान बुधवार शाम को यूएई के खिलाफ यह मैच खेलेगा. दरअसल, इस मैच को लेकन पहले ये बताया गया था कि पाकिस्तान की टीम बुधवार को एशिया कप में UAE से नहीं खेलेगी.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'उनको जो करना है करें...', PCB की शिकायत पर BCCI की दो टूक, 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' पर सुनाई खरी-खरी
ध्यान रहे एशिया कप में मंगलवार शाम को यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी यह कदम भारत से हार के बाद "हाथ मिलाने को लेकर" हुए विवाद के चलते उठाया गया था. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद होने वाला पाकिस्तान का ट्रेनिंग सेशन तय प्लानिंग के अनुसार ही रहा.
PCB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों कैंसिल की?
PCB ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि टीम अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रही, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी वजह ICC मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से उनकी असंतुष्टि रही. PCB ने यह मांग की थी कि पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटा दिया जाए. लेकिन इसे लेकर बुधवार को पूरे दिन असमंजस बना रहा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान-UAE मुकाबले में ICC ने बदला मैच रेफरी, एंडी पायक्रॉफ्ट हटे....कैसे हुआ ऐसा?
यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान शुरू हुआ था, जब टॉस और मैच के अंत में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाना चाहते थे. विरोध स्वरूप पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए, जबकि कोच माइक हेसन पोस्ट-गेम प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे.
PCB ने पायक्रॉफ्ट पर लगाए थे कई आरोप
PCB का दावा है कि पायक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि टॉस के समय हाथ नहीं मिलाए जाएंगे, जो कि MCC के नियमों के खिलाफ है. ICC के जनरल मैनेजर वसीम खान को दी गई शिकायत में PCB ने कहा कि पायक्रॉफ्ट की यह कार्रवाई MCC के कानूनों का उल्लंघन है और क्रिकेट की भावना के भी खिलाफ है.
PCB ने जोर देकर कहा था कि पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटा दिया जाना चाहिए. इसके अलावा ना तो PCB ने और ना ही उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आधिकारिक रूप से यह बयान दिया है. जो खुद पायक्रॉफ्ट और भारतीय टीम दोनों की आलोचना कर चुके हैं. लेकिन ऐसी खबरें आईं कि अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से वापसी पर भी विचार कर रहा है.
निखिल नाज़