IPL 2024, SRH vs CSK Highlights: धोनी की टीम लगातार दूसरा मैच हारी... मार्करम-अभिषेक के दम पर हैदराबाद की धांसू जीत

आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.

Advertisement
Aiden Markram (@Getty Images) Aiden Markram (@Getty Images)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

IPL Live Score, SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-18 में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी. शुक्रवार (5 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने मेजबान टीम को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ये चार मैचों में दूसरी हार है. उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने भी हरा दिया था. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की ये चार मैचों में दूसरी जीत रही.

Advertisement

टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को बेहद दमदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक शर्मा ने महज 12 गेंदों पर 37 रन बना दिए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे. अभिषेक की पारी ने हैदराबाद के लिए मोमेंटम सेट कर दिया. अभिषेक के आउट होने बाद एडेन मार्करम और ट्रेविस हेड ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े, जिसने सीएसके को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान एडेन मार्करम ने 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 36 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर हेड ने 24 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड (166/4, 18.1 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अभिषेक शर्मा 37 दीपक चाहर 1-46
ट्रेविस हेड 31 महीश तीक्ष्णा 2-106
एडेन मार्करम 50 मोईन अली 3-132
शाहबाज अहमद 18 मोईन अली 4-141

शिवम ने सीएसके के लिए की तूफानी बैटिंग

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 165 रन बनाए. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं अजिंक्य रहाणे ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 30 गेंदों पर 35 रन बनाए. रहाणे और शिवम के बीच 65 रनों की पार्टनरशिप हुई.

रवींद्र जडेजा ने भी 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 31 रन बनाए. जडेजा ने अपनी पारी में चार चौके लगाए. महेंद्र सिंह धोनी भी आखिरी ओवर में बैटिंग करने उतरे. धोनी ने दो गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकॉर्ड (165/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रचिन रवींद्र 12 भुवनेश्वर कुमार 1-25
ऋतुराज गायकवाड़ 26 शाहबाज अहमद 2-54
शिवम दुबे 45 पैट कमिंस 3-119
अजिंक्य रहाणे 35 जयदेव उनादकट 4-127
डेरिल मिचेल 13 टी. नटराजन 5-160

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव किए गए. चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 में मोईन अली और महीश तीक्ष्णा को जगह मिली है. मुस्ताफिजुर रहमान इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. वहीं मथीशा पथिराना को हल्की इंजरी थी. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी और टी. नटराजन को एकादश में शामिल किया. मयंक अग्रवाल इंजरी के चलते इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

Advertisement

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक चार में से दो मुकाबले जीते हैं. उधर सनराइजर्स हैदराबाद को भी चार में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं सनराइजर्स को छह मैचों में जीत मिली है.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा.
इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी. नटराजन.
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement