'भविष्य के चैम्पियंस को प्रेरणा देगी ये जीत', PM मोदी ने महिला विश्व कप जीतने पर दी टीम इंडिया को बधाई

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पहली बार इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीत लिया है. पीएम मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय बेटियों का यह शानदार प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में शेफाली वर्मा के 87 रन, दीप्ति शर्मा के 58 रन और फिर दीप्ति के 5 विकेट ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
फाइनल मैच में दीप्ति शर्मा के 58 रन और फिर दीप्ति के 5 विकेट ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. (Photo: ITG) फाइनल मैच में दीप्ति शर्मा के 58 रन और फिर दीप्ति के 5 विकेट ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बेटियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ये जीत आने वाली पीढ़ियों को खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी.

Advertisement

पीएम मोदी ने लिखा, 'आईसीसी महिला विश्व कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में बेहतरीन स्किल और भरपूर आत्मविश्वास दिखा. पूरी टीम ने दोगुनी मेहनत और जज्बा दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैम्पियंस को प्रेरणा देगी. हमारी खिलाड़ियों को बधाई.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय बेटियों ने पहली बार यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और आज अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन के दम पर देश को यह बड़ा सम्मान दिलाया है. राष्ट्रपति ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण महिला क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों के इस जज्बे और उपलब्धि पर बेहद गौरवांवित महसूस कर रही हूं.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, '1983 की जीत ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी थी. आज हमारी महिला क्रिकेट टीम ने कुछ बेहद खास कर दिखाया है. उन्होंने देशभर की अनगिनत लड़कियों को बैट-बॉल उठाने, मैदान में उतरने और यह विश्वास रखने की ताकत दी है कि एक दिन वे भी यह ट्रॉफी उठा सकती हैं. यह भारतीय महिला क्रिकेट के सफर का ऐतिहासिक पल है. वेल डन टीम इंडिया. आपने पूरे देश को गर्व से भर दिया है.'

अमित शाह और सीएम योगी ने भी किया ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया को सलाम. यह देश के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमारी टीम ने #ICCWomensWorldCup2025 ट्रॉफी उठाकर भारत का मान आसमान तक पहुंचा दिया है. आपकी बेहतरीन क्रिकेट स्किल्स ने लाखों लड़कियों को प्रेरित करने का रास्ता बनाया है. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'ऐतिहासिक विजय... विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन. देशवासियों को हृदय से बधाई. आप सभी देश का गौरव हैं. भारत माता की जय.' विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लिखा, '2025 #WomensWorldCup में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. भारतीय क्रिकेट के लिए यह गर्व का क्षण है.'

Advertisement

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लिखा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 'लेडी ब्लास्टर्स' को दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग- हर चीज में आपने कमाल दिखाया. यह जज्बा, मेहनत और टीमवर्क की मिसाल है. आपने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया.'

'हरमन और पूरी टीम को बधाई'

विराट कोहली ने अपनी बधाई पोस्ट में लिखा, 'लड़कियों ने इतिहास रच दिया है और एक भारतीय होने के नाते मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं. कई वर्षों की मेहनत आखिरकार रंग लाई. हरमन और पूरी टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई. साथ ही पूरे स्क्वाड और मैनेजमेंट को भी सलाम, जिन्होंने पर्दे के पीछे मेहनत की. वेल डन टीम इंडिया. इस पल को खुलकर जीओ. आने वाली पीढ़ियां आपसे प्रेरित होंगी.'

बॉलीवुड से भी आई बधाइयां

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'जीत... जीत... जीत... भारत की जीत. भारत माता की जय. वंदे मातरम्.' वहीं जावेद अख्तर ने लिखा, 'बधाई और धन्यवाद हमारी टीम को. बेटियों, आपने हमें शब्दों से परे गर्व महसूस कराया है.'
 
सुंदर पिचाई बोले- 1983 और 2011 की यादें ताजा हो गईं

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने लिखा, 'क्या रोमांचक फाइनल था! 1983 और 2011 की यादें ताजा हो गईं. टीम इंडिया को बधाई- आप आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी. दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार खेल दिखाया.' ओलंपिक विजेता गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने लिखा, 'वर्ल्ड चैंपियंस. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई. शानदार प्रदर्शन.'

Advertisement

'हमारी महिला टीम पर पूरे देश को गर्व'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, 'आज पूरा देश हमारी महिला टीम पर गर्व महसूस कर रहा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में यह कमाल किया है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जिस जज़्बे और दबदबे के साथ खेला, वह आने वाली पीढ़ियों की लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेगा. आपने साबित कर दिया कि आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और आपने हमें कई शानदार पल दिए. आप हमारी हीरो हैं. आपके लिए आगे भी और बड़ी जीतें इंतजार कर रही हैं. हम हमेशा आपके साथ हैं.' 

देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने बंधाई संदेश में लिखा, 'भारत की महिला योद्धाओं की ऐतिहासिक जीत. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ढेरों बधाइयां. यह ऐतिहासिक जीत उनके जज्बे, मेहनत और टीमवर्क का प्रमाण है. आपने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है और लाखों युवा सपने देखने वालों को ऊंचा लक्ष्य रखने की प्रेरणा दी है. आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं. हमें हर खिलाड़ी पर गर्व है.'

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा. शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला 52 रनों से जीत लिया. दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटके.

Advertisement

भारत के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि 52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय महिला टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी और इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. स्टेडियम में मौजूद रोहित शर्मा भी इस जीत के बाद भावुक नजर आए. पूरा स्टेडियम 'वंदे मातरम' के नारों से गूंज उठा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement