एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में रविवार को भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान राइजिंग ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. ये मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत ए को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. भारत की पारी 136 पर सिमट गई थी. वैभव ने 45 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने 14वें ओवर में ही ये टोटल चेज कर लिया. 8 विकेट से पाकिस्तान ने ये मैच जीता. सदाकत ने नाबाद 78 रन बनाए.
ऐसे चली पाकिस्तान की बल्लेबाजी
137 रनों के जवाब में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नईम और माज सदाकत की जोड़ी उतरी. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी. लेकिन पाकिस्तान को छठे ओवर में पहला झटका लगा, जब नईम 14 रन बनाकर आउट हो गए. सदाकत ने 31 गेंद में फिफ्टी जड़ी. 10वें ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा, जब सुयश ने यासिर खान को आउट किया. यासिर के बल्ले से 11 रन आए. लेकिन दूसरे छोर पर सदाकत टिके रहे, उन्होंने नाबाद 78 रन बनाए और पाकिस्तान की जीत दिला दी. सदाकत ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े.
ऐसे चली भारत की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी ने आगाज किया था. हालांकि, चौथे ओवर में भारत को पहला झटका लगा, जब प्रियांश आर्य 10 रन बनाकर आउट हो गए. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40-1 थी. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर ने भारतीय पारी को संभाला. लेकिन 9वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा, जब नमन धीर 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए. 10वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी का विकेट गिरा. वैभव ने 28 गेंद में 45 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद 13वें और 14वें ओवर में भारत को दो झटके लगे. पहले जितेश शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद 14वें ओवर में आशुतोष आउट हो गए. 15वें ओवर में नेहाल वढेरा 8 रन बनाकर आउट हो गए.
17वें ओवर में भारत को 7वां झटका लगा, जब रमनदीप 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 19वें ओवर में भारत की पारी 136 के स्कोर पर सिमट गई. पाकिस्तान के सामने 137 रनों का लक्ष्य था.
पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, माज़ सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान, साद मसूद, गाजी गोरी, शाहिद अजीज, उबैद शाह, अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम
भारत ए (प्लेइंग इलेवन): वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा.
यह भी पढ़ें: '200 रन भी बना लूं तो पापा...', वैभव सूर्यवंशी का दिलचस्प खुलासा, VIDEO
यह भी पढ़ें: 35 गेंदों से भी कम में 2 T20 शतक...वैभव सूर्यवंशी ये 'महारिकॉर्ड' बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी, ऐसा तो पहली बार हुआ
8 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा
एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में कुल 8 टीमें खेल रही हैं. भारत-ए को ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में उसके साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान और पाकिस्तान शाहीन्स की टीमें हैं. जबकि ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान-ए और श्रीलंका-ए की टीम्स शामिल हैं. यानी टूर्नामेंट दो ग्रुप्स में बंटा है और हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं. भारत-ए ने अपने पहले मैच में यूएई को 148 रनों से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तान शाहीन्स ने ओमान को 40 रनों से पराजित किया था.
भारत-ए का फुल स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाक, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल और सूर्यांश शेडगे.
पाकिस्तान शाहीन्स का स्क्वॉड: यासिर खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी घोरी (विकेटकीपर), इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद,शाहिद अजीज, अराफात मिन्हास और सुफियान मुकीम.
aajtak.in