16 NOV 2025
Photo: PTI
14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बनकर उभरे हैं. वैभव ने एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भी कमाल का खेल दिखाया है.
Photo: PTI
वैभव ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारत-ए के लिए 42 गेंदों पर 144 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल रहे. वैभव ने इस दौरान सिर्फ 32 बॉल पर शतक जड़ दिया था.
Photo: ACC
वैभव सूर्यवंशी ने अब एक दिलचस्प खुलासा किया है. वैभव ने बताया कि उनके पिता संजीव सूर्यवंशी उनकी किसी भी परफॉर्मेंस से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते, भले वो 200 रन ही क्यों ना बना दें.
Photo: PTI
बीसीसीआई ने वैभव का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मैच के बाद अपने पिता से बात कर रहे थे. संजीव सूर्यवंशी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जिस गेंद पर वैभव आउट हुए, उस पर वह छक्का लगा सकते थे.
Photo: Reuters
वैभव सूर्यवंशी ने कहा, 'चाहे मैं 200 रन बना लूं, लेकिन मेर पापा कभी मेरी परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं होते. फिर भी वे कहते हैं कि मैं 10 रन और बना सकता था.'
Photo: Getty Images
वैभव ने आगे कहा, 'लेकिन मेरी मां हमेशा खुश रहती है. मैं शतक मारूं या डक पर आउट हो जाऊं, वो बस कहती है कि अच्छा खेलते रहो. मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करता, बस वैसे ही खेलता हूं जो बचपन से सीखा है.'
Photo: PTI
वैभव ने बताया, 'मैं असाधारण करने की कोशिश नहीं करता. जो बचपन से प्रैक्टिस की है, वही मैदान पर लाने की कोशिश करता हूं. अगर मैं कुछ अलग करने की कोशिश करूंगा तो ना टीम को फायदा होगा और ना मुझे. अगर थोड़ी देर और टिक जाता तो 20-30 रन और जुड़ जाते, शायद एक निजी रिकॉर्ड बन जाता.'
Photo: ACC
देखें वीडियो
Photo: instagram/@indiancricketteam
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत-ए ने यूएई के खिलाफ 148 रनों की विशाल जीत हासिल की थी. वैभव सूर्यवंशी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.
Photo: Bipin Patel
जब उनसे मैच के बाद पूछा गया कि वे अपनी परफॉर्मेंस को 100 में से कितने अंक देंगे, तो उन्होंने खुद को सिर्फ 75 अंक दिए. वैभव का कहना था कि वे इससे भी बेहतर खेल सकते थे.
Photo: Bipin Patel