IND vs AUS 3rd Test Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में है, जहां भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नहीं है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 74 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. अब भारतीय टीम मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही है.
कोहली-रोहित ने फिर किया निराश
देखा जाए तो पहली पारी में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बिखर गया. केवल केएल राहुल ही क्रीज पर टिक पाए और 84 रनों का योगदान दिया. टीम के अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दो फ्लॉप रहे. कोहली 3 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर चलते बने. कोहली ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पर ड्राइव मारने के चक्कर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे.
विराट कोहली चाहते तो इस गेंद को छोड़ सकते थे, लेकिन उनकी पुरानी कमजोरी उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रह. कोहली पिछले चार-पांच सालों में कई बार इस तरह से आउट हो चुके हैं. उधर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने शिकार बनाया. रोहित 10 रन ही बना सके. रोहित गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए. इस दौरान उनके पैरों का मूवमेंट तनिक नहीं देखने को मिला.
जब दो सीनियर बल्लेबाज ऐसे अपना विकेट खोएंगे, तो भारतीय टीम की खराब हालत होना स्वाभाविक है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं, वो भारत के लिए चिंता का सबब है.'हिटमैन' रोहित तो बिल्कुल टच में नहीं दिख रहे, जबकि किंग कोहली की फॉर्म में निरंतरता नहीं दिख रही है.
ऐसे में कैसे जीतेगी टीम इंडिया?
विराट कोहली ने जो पिछली पांच पारियां खेली हैं, उसमें वो एक मौके पर जरूर शतक (100*) लगा पाए. जबकि चार पारियों में वो डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके. कोहली ने पिछली पांच इनिंग्स में 31.50 के एवरेज सिर्फ 126 रन बनाए. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट ने शतक लगाया था. लेकिन वो तब बड़ी पारी इसलिए खेल पाए क्योंकि पिच भी बैटिंग के लिए आसान हो चुकी थी. तब केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी, जिसके चलते बाकी बल्लेबाजों पर से प्रेशर हट गया था.
वहीं रोहित शर्मा तो पांच पारियों को मिलाकर 50 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. रोहित ने पिछली 5 इनिंग्स में 9.60 की बेहद खराब औसत से 48 रन बनाए. इस दौरान वो दो मौकों पर 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए. अब आप समझ सकते हैं कि यदि दो अनुभवी बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन रहेगा, तो टीम की खराब हालत होनी तय है. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में और अब ऑस्ट्रेलिया में...
रोहित शर्मा की पिछली 5 पारियां (टेस्ट)
10 रन vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन
6 रन vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
3 रन vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
11 vs न्यूजीलैंड, मुंबई (वानखेड़े)
18 vs न्यूजीलैंड, मुंबई (वानखेड़े)
विराट कोहली की पिछली 5 पारियां (टेस्ट)
3 रन vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन
11 रन vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
7 रन vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
100* रन vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
5 रन vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
aajtak.in