India vs New Zealand Highlights, 3rd ODI: इंदौर वनडे में टीम इंड‍िया की हार, कोहली का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने ODI सीरीज जीतकर रचा इत‍िहास

India (IND) vs New Zealand (NZ): इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया.

Advertisement
भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज आखिरी ओडीआई मुकाबला है. (Photo: BCCI) भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज आखिरी ओडीआई मुकाबला है. (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

India vs New Zealand, 3rd ODI Match Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में भारतीय टीम को 41 रनों से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में भारत को जीत के लिए 338 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 46 ओवरों में 296 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार 124 रन बनाए, लेकिन वो इनिंग्स टीम को जीत नहीं दिला सकी. 

Advertisement

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. फिर राजकोट ओडीआई को कीवी टीम ने सात विकेट से जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी की. अब इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर लिया.

टॉप ऑर्डर ढहा, अकेले कोहली क्या करते...
चेज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 11 रनों के निजी स्कोर पर जकारी फाउलकेस का शिकार बने. वहीं लय में दिख रहे कप्तान शुभमन गिल (23 रन) को काइल जेमिसन ने बोल्ड किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर को सिर्फ 3 रनों के स्कोर पर क्रिस्टियन क्लार्क ने आउट किया. पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल इंदौर में फ्लॉप रहे. राहुल 1 रन बनाकर स्पिनर जेडन लेनोक्स की गेंद पर चलते बने. राहुल के आउट होने के समय भारत का स्कोर 71/4 था.

Advertisement

चार विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप की. कोहली ने इस दौरान 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वहीं नीतीश ने 52 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. नीतीश हालांकि अर्धशतक जड़ने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक पाए. नीतीश ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 57 बॉल पर 53 रन बनाए. जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने इंदौर ODI में शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सहवाग-सचिन पीछे छूटे

यहां से विराट कोहली और हर्षित राणा के बीच सातवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दौरान कोहली ने 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के ओडीआई करियर का 54वां और कुल 85वां इंटरनेशनल शतक रहा. हर्षित राणा ने 4 छक्के और चार चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो फिफ्टी जड़ने के बाद तुरंत आउट भी हो गए. फिर भारत ने अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज (0 रन) का विकेट खो दिया.

Advertisement

टीम की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली भी 124 रन बनाकर आउट हो गए, जिसने न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी. कोहली ने 108 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. भारत का आखिरी विकेट कुलदीप यादव के रूप में गिरा, जो 5 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क और जकारी फाउलकेस ने तीन-तीन विकेट झटके.

न्यूजीलैंड के लिए मिचेल-फिलिप्स ने जड़े शतक
न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 337 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 6 रनों के स्कोर तक 2 विकेट खो दिए. सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (0 रन) को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया. वहीं हर्षित राणा ने दूसरे ओपनर डेवोन कॉन्वे (5 रन) का काम खत्म किया. सात गेंदों में 2 विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने 53 रनों की साझेदारी की, जिसे हर्षित राणा ने तोड़ा. यंग ने आउट होने से पहले 30 रनों का योगदान दिया.

यहां से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी की. मिचेल ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह मिचेल का लगातार दूसरा ओडीआई शतक रहा. इससे पहले मिचेल ने राजकोट ओडीआई में भी 131* रन बनाए थे. वहीं फिलिप्स ने भी नजरें जमाने के बाद बड़े शॉट्स खेले. फिलिप्स ने 83 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

Advertisement

अर्शदीप सिंह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिलिप्स ने 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 88 बॉल पर 106 रन बनाए. फिर मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा. मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. मिचेल हे (2 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने कीवी बल्लेबाज को धक्का देकर पवेलियन भेजा, दिल छू लेगा ये VIDEO

भारतीय टीम को सातवीं सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई, जिन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर जकारी फाउलकेस को आउट किया. फिर हर्षित राणा ने क्रिस्टियन क्लार्क (11 रन) का विकेट लिया, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 327/8 हो गया. इसी बीच कप्तान माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 28 रन) ने कुछ बड़े शॉट खेले और न्यूजीलैंड ने बड़े स्कोर पर फिनिश किया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट झटके.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई. अर्शदीप को दाएं हाथ के फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिला. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

इंदौर वनडे में भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन और जेडन लेनोक्स

भारत vs न्यूजीलैंड H2H
कुल ओडीआई मैच: 123
भारत ने जीते: 63    
न्यूजीलैंड ने जीते: 52
बेनतीजा: 7
टाई: 1

भारत vs न्यूजीलैंड H2H (भारत में) 
कुल ओडीआई मैच: 43
भारत ने जीते: 32    
न्यूजीलैंड ने जीते: 10
बेनतीजा: 1

भारत vs न्यूजीलैंड ODI सीरीज
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा, भारत की चार विकेट से जीत
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट, न्यूजीलैंड सात विकेट से जीता
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर, न्यूजीलैंड की 41 रनों से जीत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement