India vs New Zealand, 1st ODI Match: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. ये मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा था. मेहमान टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 84 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कोहली के 93, गिल की 56 और श्रेयस अय्यर की 49 रनों की पारी के दम पर इसे चेज कर लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम का नए साल में ये पहला इंटरनेशनल मुकाबला था. गिल ब्रिगेड ने साल का आगाज जीत के साथ किया है. साथ ही कोटाम्बी स्टेडियम के लिए भी ये मैच खास रहा क्योंकि यह मैदान पहली बार मेन्स इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा था.
ऐसे रही भारत की बैटिंग
न्यूजीलैंड के 301 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद अच्छी रही. रोहित और गिल ने संभली शुरुआत की. रोहित लय में भी दिखे. लेकिन 9वें ओवर में 39 के स्कोर पर उनका विकेट गिरा. रोहित के बल्ले से 26 रन आए जिसमें 2 शानदार छक्के और 3 चौके थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने कमाल किया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. कोहली ने अपने 28000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए. वहीं, गिल ने भी फिफ्टी लगाई. लेकिन 27वें ओवर में गिल अपना विकेट गंवा बैठे. गिल ने 56 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: अब केवल सचिन आगे... विराट कोहली ने 28000 रन बनाकर रचा कीर्तिमान, ये दिग्गज छूटा पीछे
इसके बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर आए. दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन विराट कोहली शतक से चूक गए. कोहली के बल्ले से 93 रन आए. 40वें ओवर में उनका विकेट गिरा. कोहली ने अपनी पारी में 8 चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद जडेजा सस्ते में निपटे. उनके बल्ले से केवल 4 रन आए. लेकिन इसके बाद अगले ही ओवर में भारत की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट हो गए. एक के बाद एक झटके से न्यूजीलैंड की टीम गेम में आ गई. लेकिन इसके बाद हर्षित राणा ने 29 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की वापसी कराई. जब हर्षित का विकेट गिरा तो भारत को 22 गेंद में 22 रन चाहिए थे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और चोटिल वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को 49 ओवर में ही जीत दिला दी.
ऐसे चली न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की पार्टनरशिप कर ली. इस पार्टनरशिप के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने 60-60 बॉल में अपने अर्धशतक पूरे किए. इस पार्टनरशिप को हर्षित राणा ने तोड़ा, जिन्होंने हेनरी निकोल्स को चलता किया. निकल्स ने 8 चौकों की मदद से 69 बॉल पर 62 रन बनाए. हर्षित ने फिर कॉन्वे को भी आउट किया. कॉन्वे ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 67 बॉल पर 56 रनों का योगदान दिया. 28वें ओवर में सिराज ने विल यंग का विकेट झटका. यंग के बल्ले से 12 रन आए.
इसके बाद 34वें ओवर में कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स का विकेट झटका. उस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 170 रन था. इसके बाद 38वें ओवर में प्रसिद्ध ने मिचेल हे को बोल्ड किया. हे के बल्ले से केवल 18 रन आए. इसके बाद छठा विकेट 43वें ओवर में आया जब ब्रेसवेल को अय्यर ने रन आउट किया. इसके बाद अगले ही ओवर में सिराज ने जकारी को बोल्ड किया. इसके बाद 48वें ओवर में न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब डेरिल मिचेल 71 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए. आखिरकार न्यूजीलैंड की टीम 300 रन बना सकी.
अर्शदीप को नहीं मिला था चांस
इस मुकाबले में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला था. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया. कीवी टीम की प्लेइंग-11 में भारतीय मूल के क्रिकेटर आदित्य अशोक भी शामिल रहे.
वडोदरा वनडे में भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
वडोदरा वनडे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन और आदित्य अशोक.
भारत vs न्यूजीलैंड H2H
कुल ODI मैच: 121
भारत ने जीते: 63
न्यूजीलैंड ने जीते: 50
बेनतीजा: 7
टाई: 1
भारत vs न्यूजीलैंड H2H (भारत में)
कुल ODI मैच: 41
भारत ने जीते: 32
न्यूजीलैंड ने जीते: 8
बेनतीजा: 1
भारत vs न्यूजीलैंड ODI सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर
aajtak.in