भारतीय टीम को जीत से रोकेगा हैवी रोलर? ICC का वो नियम जो ओवल टेस्ट में बन सकता है गेमचेंजर

ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन की शुरुआत से पहले इंग्लिश टीम हैवी रोलर का प्रयोग करना चाहेगी. इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले भी हैवी रोलर का इस्तेमाल किया था और उसके बाद बैटिंग आसान हो गई थी.

Advertisement
ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन हैवी रोलर गेम को बदल सकता है (Photo: Reuters/Getty Images) ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन हैवी रोलर गेम को बदल सकता है (Photo: Reuters/Getty Images)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा टेस्ट मैच अब अपने आखिरी अंजाम की तरफ बढ़ चुका है. उम्मीद थी कि मैच चौथे दिन यानी रविवार (3 अगस्त) को ही खत्म हो जाएगा, लेकिन तीसरे सेशन में बारिश के चलते काफी कम खेल हो पाया और नतीजे का इंतजार थोड़ा बढ़ चुका है.

पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए बाकी के 4 विकेट झटकने होंगे. भारतीय टीम ने इंग्लैंड का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 106 रन कर दिया था, उसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया. हालांकि मैच में फिर ट्विस्ट आया, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल और जो रूट को लगातार ओवरों में आउट कर भारतीय टीम को वापस मुकाबले में ला दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वो असली योद्धा हैं, देश के लिए जान लगा देते हैं...', मोहम्मद सिराज के फैन बने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट

जैसे ही मैच रोमांचक हुआ, मौसम ने खेल बिगाड़ दिया. अब पांचवें दिन का खेल निर्णायक होगा. मैच में अब भी चारों नतीजे संभव हैं- भारत की जीत, इंग्लैंड की जीत, ड्रॉ या टाई. हालांकि मैच ड्रॉ होने की संभावना ना के बराबर है क्योंकि पांचवें दिन के पहले सेशन में बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरे और तीसरे सेशन के दौरान बारिश की जरूर संभावना है, लेकिन तब तक मुकाबला शायद ही जाए.

ICC के इस नियम से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन!
इस मुकाबले के आखिरी दिन हैवी रोलर भी भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकता है. जो रूट ने कहा कि उनकी टीम पांचवें दिन के खेल से पहले हैवी रोलर का इस्तेमाल करेगी. आईसीसी के नियमानुसार बल्लेबाजी कर रही टीम का कप्तान मैच की पहली पारी को छोड़कर हर इनिंग्स की शुरुआत से पहले या दिन का खेल शुरू होने से पहले हैवी या लाइट रोलर का इस्तेमाल करने का विकल्प चुन सकता है. रोलर का इस्तेमाल अधिकतम सात मिनट के लिए किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या इनिंग्स के दौरान पिच पर हो सकती है रोलिंग? जानें इस नियम के बारे में

इंग्लैंड की टीम हैवी रोलर का इस्तेमाल पांचवे दिन के खेल से पहले इसलिए करेगी क्योंकि इसके प्रयोग से पिच की सतह थोड़ी समतल हो जाएगी. ऐसे में शायद गेंदबाजों को कम मदद मिलेगी और बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले भी हैवी रोलर का इस्तेमाल किया था और उसके बाद बैटिंग आसान हो गई थी.

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इसे लेकर पोस्ट शेयर किया. भोगले ने X पर लिखा, 'अब और लोग भी पूछ रहे हैं कि कवर जल्दी क्यों नहीं हटे ताकि हम इस जबरदस्त मुकाबले को देख पाते. अब मैच सोमवार को होगा और हैवी रोलर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेम चेंजर साबित हो सकता है.'

जो रूट ने रोलर के इस्तेमाल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'रोलर का इस मैच पर असर रहा है. उम्मीद है कि अगर हम फिर से हैवी रोलर का इस्तेमाल करें तो वो हमें मदद देगा, साथ ही पिच को और भी फ्लैट बना देगा.'

हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा कि उनके गेंदबाज पूरी तरह तैयार हैं और उनकी टीम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मोर्केल ने कहा कि उनके गेंदबाज वार्मअप करके आएंगे और सही एरिया में गेंद डालने की कोशिश करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement