IND vs ENG 5th Test Highlights: ये नई टीम इंड‍िया है! अंग्रेजों के जबड़े से छीन ली जीत... हारे हुए ओवल टेस्ट में गिल एंड कंपनी ने ऐसे पलटी बाजी

IND vs ENG 5th Test Highlights: ओवल टेस्ट मैच जीतने की कहानी टीम इंड‍िया के क्रिकेट इत‍िहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई है. यह मैच जिस तरह भारतीय टीम ने जीता वह एक परीकथा की तरह रहेगा. अब आपको बताते हैं भारतीय टीम ने पांच दिन तक चले इस टेस्ट मैच को कैसे पांचवें दिन रोमांचक अंदाज में 6 रनों से जीता....

Advertisement
लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैंड के जैमी ओवर्टन का विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज, कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर जश्न मनाया (Photo: PTI) लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैंड के जैमी ओवर्टन का विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज, कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर जश्न मनाया (Photo: PTI)

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

IND vs ENG 5th Test Highlights: वाह टेस्ट क्रिकेट, वाह टीम इंड‍िया... क्या जबरदस्त मैच रहा. क्या शानदार तरह से जीता. भारतीय टीम के ल‍िए मैच में जीत के हीरो मोहम्मद सिराज और प्रस‍िद्ध कृष्णा रहे, ज‍िन्होंने क्रमश: 5 और 4 विकेट झटककर भारतीय टीम की झोली में जीत डाल दी. भारत की यह 6 रनों की जीत टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर के ल‍िहाज से सबसे कम अंतर की जीत रही. 

Advertisement

ओवल मैच की पहली पारी में पिच पर घास ज्यादा थी, जिससे गेंदबाजों को काफी मदद मिली. भारत की ओर से करुण नायर ने संघर्ष करते हुए अर्धशतक लगाया, साथ में साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने भी थोड़ा योगदान दिया जिससे भारत ने किसी तरह 200 का आंकड़ा पार किया. इस तरह टीम इंड‍िया 224 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें: 'सिराज और कृष्णा' की जोड़ी ने ओवल में लहराया तिरंगा, दिखाया भारत का पेस दमखम, थ्रिलिंग मुकाबले में दर्ज की सबसे कम अंतर वाली जीत

जवाब में इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की और सिर्फ 13 ओवर में 92 रन बना लिए. लेकिन फिर मोहम्मद सिराज ने दूसरी सेशन में कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड की मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गई. इंग्लैंड की टीम 247 रन पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें: ओवल में चौथी पारी में रनचेज नामुमक‍िन! 123 साल पहले बना था 263 का स्कोर... टीम इंड‍िया रखे 300+ का टारगेट तो जीत पक्की 

Advertisement

दूसरी पारी में पिच थोड़ी आसान हो गई और यशस्वी जायसवाल ने इस दौरे का अपना दूसरा शतक लगाया, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने भी तेज अर्धशतक मारा. भारत ने इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. 

लेकिन इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करने की कोशिश की. शुरुआत बेन डकेट ने की, फिर जो रूट ने पारी को संभाला और आखिर में हैरी ब्रूक ने धमाकेदार 111 रन (सिर्फ 98 गेंदों में) बनाए और लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगा. 

ओवल टेस्ट आख‍िरी दिन कैसे पलटा? 
आखिरी दिन (4 अगस्त) को मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. भारत को जीत के ल‍िए 4 व‍िकेट चाहिए थे और इंग्लैंड को 35 रन. पांचवें द‍िन मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने दो चौके मारे और लगा कि वे जीत जाएंगे, लेकिन वह आत्मविश्वास झूठा निकला. सिराज ने पहले जैमी स्मिथ को आउट किया, फिर जैमी ओवरटन को LBW किया.  इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड किया. जब इंग्लैंड को सिर्फ कुछ रन चाहिए थे, तब एटकिंसन ने एक बड़ा शॉट मारा लेकिन फील्डर आकाश दीप कैच पकड़ने में चूक गए और गेंद छक्के के लिए चली गई. अब इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन चाहिए थे, तभी सिराज ने एक शानदार यॉर्कर फेंका और एटकिंसन का स्टंप उड़ा दिया. इंग्लैंड की टीम 6 रन से हार गई. 

Advertisement

कुल मिलाकर, 25 दिन तक चली यह टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बेहद रोमांचक और यादगार रहा. भारत ने लगभग हार चुके मैच को जीत में बदल दिया. यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement